Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायत चुनावः दून में अंतिम दिन 3188 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन पर्चे Dehradun News

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 25 Sep 2019 12:33 PM (IST)

    पंचायत चुनाव में नामांकन के आखिरी दिन विभिन्न पदों पर 3188 दावेदारों ने पर्चे भरे। जनपद देहरादन में कुल 6743 दावेदारों ने नामांकन किया है।

    पंचायत चुनावः दून में अंतिम दिन 3188 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन पर्चे Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। पंचायत चुनाव में नामांकन के आखिरी दिन विभिन्न पदों पर 3,188 दावेदारों ने पर्चे भरे। जनपद देहरादन में कुल 6,743 दावेदारों ने नामांकन किया है।

    त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ब्लॉक और जिपं कार्यालय के सभागार में सुबह 10 बजे से देर शाम तक नामांकन करने वालों व उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ी रही। नामांकन के चौथे और अंतिम दिन कुल 3,188 नामांकन हुए। इनमें ग्राम प्रधान पद के लिए 589, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 2189, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 350 और जिपं सदस्य के लिए 60 दावेदारों ने नामांकन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देर शाम तक ब्लॉक और जिपं सभागार में चहल पहल रही। आज से शुक्रवार तक नामांकन पत्रों की जांच का कार्य आरंभ हो गया है। जिला पंचस्थानी अधिकारी सुशील जोशी ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन तीन हजार से ज्यादा नामांकन हुए हैं। आज से अगले तीन दिन तक जांच होगी। उन्होंने कहा कि नामांकन में यदि किसी को आपत्ति है तो दर्ज करा सकता है।

    इस तरह हुए हैं नामांकन

    पद का नाम-----------------नामांकन की संख्या

    ग्राम प्रधान----------------------1598

    ग्राम पंचायत सदस्य------------4050

    क्षेत्र पंचायत सदस्य---------------935

    जिला पंचायत सदस्य------------160

    कुल--------------------------------6743

    पीठासीन अधिकारियों को नगर निगम में मिलेगा प्रशिक्षण

    त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुछ बदलाव हुआ है। अब ओएनजीसी के प्रेक्षागृह में होने वाला प्रशिक्षण नगर निगम में होगा। इसमें पीठासीन अधिकारियों समेत अन्य को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जबकि अन्य कार्मिकों का प्रशिक्षण ओएनजीसी में आगे-पीछे की तिथि पर होगा। 

    अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के बाद कार्मिकों का प्रशिक्षण भी होना है। उन्होंने बताया कि एएमएन घोष ऑडिटोरियम ओएनजीसी में मतदान कार्मिकों के 28 सितंबर के प्रशिक्षण में आंशिक संशोधन करते हुए अब यह प्रशिक्षण दो अक्टूबर को ओएनजीसी ऑडिटोरियम में ही होगा। 

    29 सितंबर को ओएनजीसी ऑडिटोरियम में आयोजित तृतीय मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण 28 सितंबर को नगर निगम टाउनहॉल में होगा। इसमें कोड संख्या 120101 से 120250 प्रात: 09 बजे तथा कोड संख्या 120251 से 120500 तक प्रात: 10:30 बजे तक तक उपस्थिति देना सुनिश्चित करेंगे। 

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की सुरक्षा को तैनात होंगे 15 हजार पुलिसकर्मी

    इसी प्रकार 29 सितंबर को नियत पीठासीन प्रथम एवं द्वितीय मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम अब ओएनजीसी ऑडिटोरियम के स्थान पर अब 29 सितंबर को ही नगर निगम टाउनहॉल में प्रात: 09 बजे से होगा।

    यह भी पढें: पंचायत चुनाव: उत्तराखंड में नामांकन प्रक्रिया पूरी, अब होगी जांच