Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सैंडविच की लंबार्इ देख रह जाएंगे हैरान, लिमका बुक में दर्ज हुआ नाम

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Thu, 22 Feb 2018 11:08 AM (IST)

    देहरादून स्थित इंस्टूटीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट ने 31.3 फीट लंबा सैंडविच तैयार किया था। जिसका नाम अब लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    इस सैंडविच की लंबार्इ देख रह जाएंगे हैरान, लिमका बुक में दर्ज हुआ नाम

    देहरादून, [जेएनएन]: आइएचएम देहरादून में अक्टूबर 2016 में निर्मित सैंडविच का नाम लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हुआ है। इस उपलब्धि पर संस्थान में खुशी का माहौल है। 

    16 अक्टूबर 2016 को पर्यटन मंत्रालय के अधीन इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट ने 31.3 फीट लंबा सैंडविच तैयार किया था। उस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने इसका उद्घाटन किया था। उसके बाद से इस सैंडविच को लेकर देशभर में चर्चाएं हुई थीं। आइएचएम के प्रधानाचार्य जगदीश खन्ना ने बताया कि मंगलवार को उनके सैंडविच का नाम लिमका बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी सूचना मिलने से इंस्टीट्यूट के छात्रों के अलावा स्टाफ में खुशी की लहर है। इस सैंडविच को बनाने में इंस्टीट्यूट के छात्रों ने खासी मेहनत की थी। इसके निर्माण में 90 छात्रों के अलावा शिक्षक मनीष भारती, विवेक कुमार, संजीव परमार, ज्ञानेंद्र कुमार, हिमांशु ने अहम भूमिका निभाई थी। 

    यह भी पढ़ें: ग्राफिक एरा ने एकबार फिर रचा इतिहास, बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

    यह भी पढ़ें: असिस्ट वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में दर्ज हुई सबसे छोटी पेंसिल

    यह भी पढ़ें: पर्यावरण के अनुकूल बनेगा आइआइटी रुड़की परिसर