Uttarakhand News: उत्तराखंड कोरोना वायरस के तीन नए मामले, डेंगू की भी दस्तक
उत्तराखंड में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राज्य में अब तक 98 मामले दर्ज हुए हैं जिनमें से 80 ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क है। देहरादून में डेंगू का एक और मामला मिला है जिससे सक्रिय मामलों की संख्या सात हो गई है। स्वास्थ्य विभाग डेंगू नियंत्रण के लिए प्रयासरत है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। प्रदेश में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं। तीनों मरीजों की स्थिति सामान्य है और वह होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं।
राहत की बात यह है कि इनमें किसी में भी कोई गंभीर लक्षण नहीं मिले हैं। शनिवार को सामने आए तीनों मरीज भी होम आइसोलेशन में हैं। राज्य नोडल अधिकारी डा पंकज सिंह ने बताया कि अभी तक प्रदेश में कोरोना के 98 मामले रिपोर्ट हुए हैं।
इनमें 83 स्थानीय व 15 बाहर से आए लोग हैं। स्थानीय स्तर पर आए 83 मामलों में 80 रिकवर हो चुके हैं।फिलहाल तीन एक्टिव केस हैं। इन तीनों मरीजों में कोरोना के सामान्य लक्षण हैं। कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है। सभी चिकित्सा इकाईयों में जरूरी संसाधन उपलब्ध हैं।
जिले में डेंगू का एक और मरीज मिला
देहरादून जिले में डेंगू का एक नया मामला सामने आया है। मरीज को श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि अभी तक जिले में डेंगू के 156 मामले रिपोर्ट हुए है। जिनमें 80 देहरादून और 76 अन्य जगह से हैं। फिलहाल डेंगू के सात एक्टिव केस हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज कुमार शर्मा के अनुसार डेंगू के नियंत्रण की दिशा में स्वास्थ्य विभाग की टीमें युद्ध स्तर पर काम कर रही हैं। शनिवार को आशा और डेंगू वालंटियर ने 11342 घरों का सर्वे किया,जिनमें 117 घरों में डेंगू फैलाने वाले मच्छर का लार्वा मिला। 80588 कंटेनर की जांच में 150 में लार्वा मिला। जिसे टीम ने नष्ट कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।