Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावर ग्रिड के पास रहने वाले परिवारों को घर खाली करने का नोटिस

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 16 Jul 2018 08:26 PM (IST)

    ऋषिकेश में कोटेश्वर पावर ग्रिड के आसपास रहने वाले कर्इ परिवारों को घर खाली करने का नोटिस जारी है। जिससे लोगों में आक्रोश है।

    पावर ग्रिड के पास रहने वाले परिवारों को घर खाली करने का नोटिस

    ऋषिकेश, [जेएनएन]: कोटेश्वर पावर ग्रिड की ओर से रानी पोखरी के दुजियावाला निवासी 27 परिवारों को नोटिस जारी किया गया है। जिसके विरोध में प्रभावित परिवारों ने ऋषिकेश तहसील में धरना देकर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। 

    जन एकता संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीणों ने सोमवार को तहसील के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष पुष्पराज बहुगुणा ने बताया कि कोटेश्वर पावर ग्रिड ने पावर ग्रिड लाइन के आसपास बसे 27 परिवारों को घर खाली करने का नोटिस थमा दिया है। उन्होंने बताया कि जिस वक्त ये लाइन बिछाई गई थी, तब इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने विस्थापन की मांग करते हुए प्रधानमंत्री को भी पत्र भेजा था मगर लंबे समय से कोई कार्यवाही ना होने से लोग नाराज हो गए हैं। क्रमिक अनशन में बैठने वालों में रोशन सिंह, राणा, विशन सिंह, अर्जुन सिंह, राजेंद्र सिंह, कृष्णानंद, देवानंद, रघुवीर सिंह, वीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, बुद्धि देवी, दर्शनी देवी आदि शामिल थे।

    यह भी पढ़ें: अतिक्रमण अभियान के खिलाफ भाजपा व कांग्रेस का संयुक्त विरोध, प्रशासन ने खींचे कदम

    यह भी पढ़ें: दून में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी, अब सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार

    comedy show banner
    comedy show banner