Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2000 Rupee Note: आज से बदले जाएंगे नोट, उत्‍तराखंड के बैंक तैयार; ऐसे बदलें दो हजार रुपये

    By Vijay joshiEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Tue, 23 May 2023 07:26 AM (IST)

    2000 Rupee Note रिजर्व बैंक आफ इंडिया (आरबीआइ) ने दो हजार रुपये के नोट चलन से बाहर करने का निर्णय लिया है। आज से बैंकों में दो हजार के नोट के बदले छोटे नोट दिए जाएंगे। बैंक खाते में भी दो हजार रुपये के नोट जमा कराए जा सकेंगे।

    Hero Image
    2000 Rupee Note: बैंकों से आगामी 30 सितंबर तक आसानी से बदले जा सकते हैं नोट

    जागरण संवाददाता, देहरादून: 2000 Rupee Note: रिजर्व बैंक आफ इंडिया (आरबीआइ) ने दो हजार रुपये के नोट चलन से बाहर करने का निर्णय लिया है। हालांकि, आमजन को इससे कोई परेशानी न होने उसके लिए आज से बैंकों में दो हजार के नोट के बदले छोटे नोट दिए जाएंगे। दून के बैंक इस व्यवस्था के लिए तैयार हैं। प्रमुख बैंकों ने अतिरिक्त काउंटर भी लगा दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, बैंक अधिकारियों को अधिक भीड़ न उमड़ने की उम्मीद है। साथ ही उन्होंने ग्राहकों से अपील की है कि हड़बड़ी की कोई आवश्यकता नहीं है। आसानी से आगामी 30 सितंबर तक नोट बदले जाएंगे। साथ ही बैंक खाते में भी दो हजार रुपये के नोट जमा कराए जा सकेंगे।

    दो हजार का नोट बंद नहीं

    पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी सुनील सखूजा ने बताया कि दो हजार के नोट को बंद नहीं किया गया है। इन नोटों को सिर्फ चलन से बाहर किया गया है। यानी इन नोट को धीरे-धीरे चलन से खत्म किया जाएगा।

    आसानी से दो हजार के नोट बैंक में देकर छोटे नोट लिए जा सकते हैं। इसके लिए बैंक पूरी तरह तैयार हैं और कई बैंक में अतिरिक्त काउंटर लगा दिए गए हैं। बैंक अधिकारियों का कहना है कि इस बार वर्ष 2016 नोटबंदी जैसी स्थिति होने की उम्मीद नहीं है। ग्राहकों के पास बहुत समय है, वे धीरे-धीरे दो हजार के नोट बदल सकते हैं।

    ऐसे बदलें दो हजार के नोट

    • अपने बैंक खाते में दो हजार रुपये के नोट जमा कराएं या उन्हें किसी भी बैंक शाखा में बदल लें।
    • किसी भी बैंक में 23 मई से 30 सितंबर 2023 तक नोट बदले जा सकते हैं।
    • एक समय में 20 हजार रुपये की सीमा तक दो हजार के नोट यानि 10 नोट जमा करा सकते हैं।
    • नोट बदलने के लिए किसी प्रकार का कोई पहचान पत्र दिखाने या कोई फार्म भरने की जरूरत नहीं।