Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सांभर के कटे सिर के साथ बीस किलो मांस बरामद, आरोपित महिला गिरफ्तार दो अन्य फरार

    Updated: Mon, 26 May 2025 04:43 PM (IST)

    डोईवाला के लच्छीवाला रेंज में वन विभाग ने एक घर में छापेमारी कर 20 किलो प्रतिबंधित मांस और दो सांभर के सिर बरामद किए। इस मामले में वीरेंद्र सिंह की पत्नी पूजा देवी को गिरफ्तार किया गया है जिसने मांस बेचने की बात स्वीकार की है। वीरेंद्र और धर्मेद्र नामक दो अन्य आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है।

    Hero Image
    सांभर के कटे सिर के साथ बीस किलो मांस बरामद

    संवाद सहयोगी, डोईवाला (देहरादून)। लच्छीवाला रेंज में वन विभाग ने एक घर से 20 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ ही सांभर के दो कटे सिर बरामद किए है। वही आरोपित की पत्नी को भी इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वन विभाग की इस कार्रवाई की भनक लगते ही दो अन्य आरोपित फरार हो गए। जिनकी तलाश में वन कर्मी में जुट गए है। लच्छीवाला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि विभाग को सूचना मिली कि एक घर में जंगली जानवर का मांस रखा है।

    जिस पर विभाग की टीम ने बाजावाला स्थित वीरेंद्र सिंह के घर में छापेमारी की। जहां वन्यजीव सांभर के दो कटे हुए सिर के साथ 19 किलो कच्चा माल तथा 1 किलो पका हुआ मांस बरामद किया गया।

    मौके पर मौजूद आरोपित वीरेंद्र सिंह की पत्नी पूजा देवी ने अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि इनकी ओर से इस जंगली जानवर के मांस को दो सौ रुपये किलो के हिसाब से बेचा जाता है। जिसमें उसके पति के साथ-साथ खैरी निवासी धर्मेद्र उर्फ सुम्मी भी शामिल है।

    पूजा पत्नी वीरेंद्र सिंह को बरामद मांस के साथ गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। वही उन्होंने बताया कि छापेमारी की भनक लगने पर शिकार में सम्मिलित वीरेंद्र व धर्मेद्र दोनों फरार हो गए।

    दोनों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कार्रवाई के दौरान मुख्य रूप से वन दरोगा चंडी प्रसाद उनियाल, इतेंद्र बर्तवाल, अंकित, वपिल सिंह, सीमा मिश्रा, मीना ,प्रदीप सिंह, दीपक सिंह आदि वनकर्मी मौजूद रहे।