Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मसूरी में 10 होटल कर्मी समेत 19 व्‍यक्ति मिले कोरोना पॉजिटिव

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 17 Apr 2021 12:04 PM (IST)

    मसूरी में शुक्रवार को 19 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसमें 10 लोग बार्लोगंज के एक पांच सितारा होटल के कर्मचारी हैं। इन्हें होटल परिसर के एक हिस्से में ही माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर आइसोलेट किया गया है।

    Hero Image
    दून रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले युवक का एंटीजन टेस्ट करता स्वास्थ्य कर्मी।

    संवाद सूत्र, मसूरी। मसूरी में शुक्रवार को 19 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसमें 10 लोग बार्लोगंज के एक पांच सितारा होटल के कर्मचारी हैं। इन्हें होटल परिसर के एक हिस्से में ही माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर आइसोलेट किया गया है। होटल का एसडीएम मनीष कुमार ने निरीक्षण किया है और प्रबंधन को कोविड गाइडलाइन का पालन कराने  के निर्देश दिए। उपजिला चिकित्सालय के कोविड नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप राणा ने कहा कि नौ केस शहर के विभिन्न हिस्सों में मिले हैं, जिनमें एक लंढौर स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का कर्मचारी है। बैंक को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही पूरे बैंक परिसर को सैनिटाइज किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी आयुवर्ग का किया जाए टीकाकरण

    भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ) ने बढ़ते कोरोना संक्रमण पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए सभी आयुवर्ग का टीकाकरण होना चाहिए। उन्होंने उद्योगपतियों, उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।

    सीआइआइ उत्तरी क्षेत्र के अध्यक्ष अभिमन्यु मुंजाल ने शुक्रवार को सीआइआइ उत्तराखंड राज्य परिषद की ओर से बयान जारी कर कहा कि  सीआइआइ ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पांच सूत्री एजेंडा तैयार किया है। जिसके तहत किसी बैठक में 10 से अधिक जनों को शामिल होने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। उद्योगों को घर से काम करने को प्रोत्साहित करना चाहिए। उद्योगों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। सभी सार्वजनिक परिवहन में सवारियों के बैठने की व्यवस्था एक तिहाई होनी चाहिए। टीकाकरण को सभी आयु वर्ग के लिए खोला जाना चाहिए और टीकाकरण केंद्रों पर अधिक समय तक स्टाफ उपलब्ध कराया जाना चाहिए।

    उद्यमी लॉकडाउन के पक्ष में नहीं 

    अभिमन्यु मुंजाल ने कहा कि सीआइआइ राज्य सरकारों के साथ मिलकर कार्य करता है। पूरी तरह से लॉकडाउन नहीं होना चाहिए, क्योंकि आर्थिक तरक्की के लिए उद्योगों का पहिया चलता रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीआइआइ टीकाकरण अभियान में सरकार की सहायता कर सकता है। सीआइआइ की कुछ सदस्य कंपनियों ने पहले ही अपने कर्मचारियों व उनके परिवारों के लिए चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया है।

    यह भी पढ़ें-हरिद्वार में निरंजनी अखाड़े के सचिव समेत 34 संत कोरोना संक्रमित, पढ़िए पूरी खबर

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें