उत्तराखंड में पिछले 48 घंटे में 34 लोग संक्रमित, ढाई गुना अधिक 85 मरीज हुए स्वस्थ
उत्तराखंड में दो दिन को कोरोना संक्रमण के 34 नए मामले सामने आए हैं जबकि 85 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब सूबे में एक्टिव केस की संख्या 342 रह गई है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 48 घंटे में 34 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत भी हुई है। जबकि ढाई गुना अधिक 85 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं। पिछले दो दिन में संक्रमण दर 0.11 फीसद रही है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले दो दिन में निजी व सरकारी लैब से 30 हजार, 339 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 30 हजार, 305 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 12 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा बागेश्वर में सात लोग की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। चमोली, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर व उत्तरकाशी में दो-दो और चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग व टिहरी में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। पौड़ी में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला। राज्य में अब तक कोरोना के तीन लाख 42 हजार 606 मामले आए हैं। जिनमें तीन लाख 28 हजार 844 (95.98 फीसद) स्वस्थ हो गए हैं। फिलवक्त कोरोना के 342 सक्रिय मामले हैं। वहीं 7371 व्यक्तियों की अब तक मौत हो चुकी है।
फंगस का एक नया मामला
पिछले दो दिन में प्रदेश में फंगस (म्यूकर माइकोसिस) का एक नया मामला नहीं मिला है। जबकि इस बीमारी से पीडि़त दो मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में अब तक फंगस के 574 मामले मिल चुके हैं। इनमें से 13 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 283 ठीक हो गए हैं।
दो दिन में 97 हजार से अधिक को लगा टीका
कोरोना से बचाव के लिए अब टीकाकरण अभियान भी तेज रफ्तार से चल रहा है। पिछले दो दिन में राज्य में 97 हजार, 261 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। प्रदेश में अब तक 55 लाख, 66 हजार व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है। जबकि 17 लाख, 44 हजार, 549 का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। 18 से 44 आयु वर्ग के भी 29 लाख, 5 हजार, 682 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली और एक लाख, 96 हजार को दोनों खुराक लग चुकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।