Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीरु चाली घुमदे चाले शिमला बाजारा..पर झूमा पांडाल

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 02 Oct 2017 08:26 PM (IST)

    संवाद सूत्र, साहिया: लखवाड़ में तरुण खत लखवाड़ समिति की ओर से दो दिवसीय दशहरा पर्यटन मेला व सांस्कृतिक

    नीरु चाली घुमदे चाले शिमला बाजारा..पर झूमा पांडाल

    संवाद सूत्र, साहिया: लखवाड़ में तरुण खत लखवाड़ समिति की ओर से दो दिवसीय दशहरा पर्यटन मेला व सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें हिमाचली गायक कुलदीप शर्मा की आवाज का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला। पांडाल में शामिल हर दर्शक थिरकता रहा, वहीं इस दौरान स्थानीय कलाकारों ने भी अपने हुनर का प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महोत्सव में हिमाचली गायक कुलदीप शर्मा ने महासू व चालदा देवता की वंदना से शुरुआत की। उसके बाद नॉन स्टॉप नीरु चाली घुमदे चाले शिमला बाजारा..,रंगडाली रे चुना हो साहिबा मीसिये रे.. नीलिमा नीलिमा बाई नीलिमा.., शिमला रे जिशा रे टांकी., रोहणू जाणा मेरी आलीए.आदि गीतों से ऐसा समा बांधा कि दर्शक झूम उठे। गायिका पूनम सिरमौरी ने मेरे रश्के कमर., मिले हो तुम हमसे., साहिबा री बोलिए.. आदि गीतों से सबको झुमाया। जौनसारी गायक अज्जू तोमर ने डीजे पा दे आवगा.., कजरारे कजरारे तेरे कारे कारे नैना से धूम मचाई। लोक गायक सन्नी दयाल ने तेरे नाक दे पोले गीत से समा बांधा। लोक गायक मनोज सागर ने कमला ढोलू कोसिणे बोलो प्यारो लागो.पर सबको झुमाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सीएचसी साहिया प्रभारी डॉ. दिनेश चौहान, संजय गुप्ता, समिति अध्यक्ष संदीप चौहान पुनीत, जितेंद्र चौहान, जुलियन अग्रवाल, भूपेंद्र चौहान, सुनील चौहान, राकेश नेगी, दिगपाल, अजय नेगी, गजेंद्र तोमर, सुनील, रमेश, राजेंद्र आदि मौजूद रहे।