Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्यन जुयाल व आर्यन शर्मा उप्र अंडर-19 टीम में शामिल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 01 Oct 2017 01:00 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड के युवा क्रिकेट आर्यन जुयाल व आर्यन शर्मा का चयन उत्तर प्रदेश क ...और पढ़ें

    Hero Image
    आर्यन जुयाल व आर्यन शर्मा उप्र अंडर-19 टीम में शामिल

    जागरण संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड के युवा क्रिकेट आर्यन जुयाल व आर्यन शर्मा का चयन उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम में हुआ है। आर्यन जुयाल इससे पहले बीसीसीआइ की ओर से आयोजित नेशनल विकेट कीपर कैंप में भी प्रतिभाग कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हल्द्वानी निवासी विकेट कीपर बल्लेबाज आर्यन जुयाल ने अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी से क्रिकेट का ककहरा सीखा। 2011 में वह यूपीसीए की अंडर-14 टीम में शामिल हुए। उन्होंने तीन वर्ष तक अंडर-14 टीम की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। 2016-17 में उन्होंने सेंट्रल जोन की कप्तानी करते हुए सर्वाधिक रन बनाए। इंटर जोनल अंडर-16 टूर्नामेंट में भी आर्यन से यूपीसीए की कप्तानी की। वह पहले भी नेशनल कैंप में प्रशिक्षण ले चुके हैं। वहीं, दून निवासी आर्यन शर्मा भी एसीए में क्रिकेट का प्रशिक्षण ले चुके हैं। उन्होंने अंडर-16 वर्ग में जोनल क्रिकेट ऐकेडमी व नेशनल क्रिकेट ऐकेडमी में जगह बनाने में सफलता हासिल की थी। वह उप्र की अंडर-14 व अंडर-16 टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। क्रिकेट कोच रवि नेगी ने बताया कि आर्यन जुयाल व आर्यन शर्मा बहुत की कम समय में अपने हुनर से छाप छोड़ी है। हाल ही घोषित हुई यूपीसीए की अंडर-19 टीम में दोनों खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।