रक्तदान जागरूकता को सेलाकुई में निकाली रैली
जागरण संवाददाता, देहरादून: संत निरंकारी मंडल और निरंकारी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रविवार को आयोजित ह
जागरण संवाददाता, देहरादून: संत निरंकारी मंडल और निरंकारी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रविवार को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर की पूर्व संध्या पर सेलाकुई क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली सेलाकुई स्थित सत्संग भवन से शुरू हुई। इस दौरान सेवादार और स्वयंसेवक स्लोगन लिखे बैनर-पोस्टर लेकर चल रहे थे।
निरंकारी मंडल के मसूरी जोन इंचार्ज हरभजन सिंह ने कहा कि सदगुरु बाबा हरदेव कहते थे कि रक्त नालियों में नहीं, बल्कि नाड़ियों में बहना चाहिए। रक्तदान ही महादान है। क्योंकि इससे किसी का जीवन बच सकता है। स्थानीय संयोजक कलम सिंह रावत ने कहा कि रक्तदान करने से स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता, बल्कि इसके फायदे ही हैं। स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। रक्तदान इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि रक्त को किसी फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता। इसका कोई विकल्प नहीं है। इस मौके पर सेवादल के संचालक मनजीत सिंह, आरएस चौहान, साहिब राम मुखी, दीवान सिंह कार्की, राजीव बिजल्वाण, भरत बहादुर ठाकुर, भगवत प्रसाद जोशी, नरेंद्र वैद्य, सुरेश नेगी, बहादुर थापा, ओम प्रकाश, चैता रावत, भगत सिंह राठौर, सुधीर रावत आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।