Move to Jagran APP

Dehradun Dengue: नहीं थम रहा Dengue का प्रकोप, दून में म‍िले 16 नए मरीज, आंकड़ा 295 पार पहुंचा

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दून में आठ पुरुष व आठ महिलाओं में डेंगू की पुष्टि हुई है। डेंगू के नए मामले नेहरू कालोनी राजीव नगर शास्त्री नगर आर्य नगर डीएल रोड अजबपुर कलां रेसकोर्स खुड़बुड़ा क्षेत्र में पाए गए हैं।

By Sumit KumarEdited By: Published: Sun, 18 Sep 2022 09:14 PM (IST)Updated: Sun, 18 Sep 2022 09:14 PM (IST)
Dehradun Dengue: नहीं थम रहा Dengue का प्रकोप, दून में म‍िले 16 नए मरीज, आंकड़ा 295 पार पहुंचा
डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है।

जागरण संवाददाता, देहरादूनः डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को भी दून में डेंगू के 16 नए मरीज पाए गए। इसके साथ ही जिले डेंगू से पीड़ित होने वाले मरीजों का आंकड़ा 295 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दून में आठ पुरुष व आठ महिलाओं में डेंगू की पुष्टि हुई है।

loksabha election banner

इन क्षेत्रों में पाए गए डेंगू के मामले

डेंगू के नए मामले नेहरू कालोनी, राजीव नगर, शास्त्री नगर, आर्य नगर, डीएल रोड, अजबपुर कलां, रेसकोर्स, खुड़बुड़ा क्षेत्र में पाए गए हैं। इस तरह देखा जाए तो डेंगू रोग का कारण बनने वाले मच्छर बड़े क्षेत्र में पनप रहे हैं। हालांकि, डेंगू की रोकथाम के लिए आशा कार्यकर्त्ताओं ने नगर निगम के कार्मिकों के साथ संबंधित क्षेत्रों में निरोधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है।

स्वास्थ्य शिविर में 25 व्यक्तियों की हुई जांच

रिपब्लिक फाउंडेशन सोसायटी और आदर्श सभा के तत्वावधान में रविवार को लक्ष्मीपुर झाझरा में निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 25 से ज्यादा व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच हुई और परामर्श दिया गया।

हेल्दी लिवर, आयरन युक्त आहार पोषण को क‍िया जागरूक

इस दौरान डा. पीयूष गोयल ने उपस्थित मरीजों को मौसमी बीमारियों से बचने लिए हेल्दी लिवर, आयरन युक्त आहार पोषण, स्वच्छता व दैनिक दांतों की साफ सफाई के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि लोग असंतुलित खानपान के साथ ही दिनचर्या के कामों में तनाव लेने से इस तरह के रोगों की चपेट में आते हैं। इनसे बचाव के लिए समय-समय पर अपनी जांच करानी चाहिए। बढ़ती उम्र के साथ विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

फेफड़ों की बीमारी से बचाव एवं इलाज पर चर्चा

 राजपुर रोड स्थित एक होटल में रविवार को देहरादून चेस्ट सोसायटी एवं नेशनल कालेज आफ चेस्ट फिजिशियंस की ओर से पल्मोनरी अपडेट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर डा. एसके कटियार ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति में टीबी के लक्षण दिखाई देते हैं तो उसे जल्दी जांच एवं गाइडलाइन के मुताबिक दवाएं देनी चाहिए। दिल्ली से आए प्रो. दिगंबर बोहरा ने लंग कैंसर की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई और टारगेट थैरेपी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम को विशेषज्ञ डा. निखिल सरंगधर, डा. मयंक मिश्रा, डा. सुधांशु कालरा एवं डा. संजय सरीन ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर डा. कुनाल सिकंद, डा. अनुराग अग्रवाल, डा. जगदीश रावत, डा. राखी खंडूडी आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.