Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यस्त रहो, मस्त रहो, स्वस्थ रहो: कैलाश खेर

    By Edited By:
    Updated: Sun, 19 Feb 2017 07:18 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: इन दिनों परमार्थ आश्रम पहुंचे सूफी गायक कैलाश खेर आश्रम परिवार के साथ कई अन

    व्यस्त रहो, मस्त रहो, स्वस्थ रहो: कैलाश खेर

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: इन दिनों परमार्थ आश्रम पहुंचे सूफी गायक कैलाश खेर आश्रम परिवार के साथ कई अनुभव साझा कर रहे हैं। रविवार को उन्होंने आश्रम के ऋषिकुमारों और देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं को स्वस्थ जीवन के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि मानसिक और शारीरिक दोनों ही रूप से स्वस्थ रहना जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परमार्थ निकेतन के सत्संग हॉल में प्रख्यात सूफी गायक कैलाश खेर ने कहा कि गायन में भी आम ¨जदगी की तरह स्वस्थ तन और मन जरूरी है। यह दोनों स्वस्थ रहेंगे तभी हम कोई नया और उत्कृष्ट कार्य कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सफलता का माध्यम स्वस्थ तन और मन ही है। व्यस्त रहो, मस्त रहो और स्वस्थ रहो। आश्रम परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि विभिन्न देशों से आए योग साधकों, ऋषिकुमारों को स्वच्छता, नदी एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प करवाया। उन्होंने कहा कि यह विश्व ग्लोब हमें एकता, समरसता, विश्व बंधुत्व एवं भाईचारे के साथ मिलकर रहने की सीख देता है। उन्होंने कहा कि हमें स्वच्छता का संदेश हर व्यक्ति तक पहुंचाना है। भारत का युवा स्वच्छता राजदूत बनकर विश्व में स्वच्छता का संदेश प्रसारित करे। इस मौके पर जीवा की अंतरराष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती, नंदिनी सहित नीदरलैंड, दक्षिण अफ्रिका, अमेरिका, इंग्लैड एवं ब्रिटेन के कई योग साधक उपस्थित रहे।