Vikasnagar News: 15 मिनट की बारिश ने खोली दावों की पोल, सड़कें बन गई तालाब; जलभराव दे रहा बीमारियों को न्यौता
इन दिनों उत्तराखंड के लगभग सभी क्षेत्रों में भारी वर्षा का दौर जारी है। मानसून की वर्षा ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी लेकिन उसके साथ-साथ कई आफत भी लेकर आई। इसी क्रम में विकासनगर पालिका के कई हिस्सों में सड़कों पर भारी जलभराव पाया गया। सड़कों पर जलभराव का आलम यह है कि वह सड़क कम और तालाब ज्यादा लग रहे हैं।

जागरण संवाददाता, विकासनगर। पछवादून में वर्षाकाल में बेहतर व्यवस्था के दावों की पोल पंद्रह मिनट की वर्षा ने खोलकर रख दी है। पालिका क्षेत्र की कई गलियां तालाब बन गई। जलभराव का आलम यह है कि मानसिक चिकित्सालय सेलाकुई के पास रोड पार भारी जलभराव है, जिसमें मच्छर पनपने से बीमारियां फैलने का अंदेशा बढ़ गया है।
वर्षा से नगर की भटटा रोड, सिनेमा गली, पश्चिमवाला रोड पर एनफील्ड लान के पास, सैयद रोड पर भारी जलभराव देखने को मिला। लोगों को जलभराव से होकर गुजरना पड़ा। ऐसे में वर्षा काल में डेंगू का प्रकोप बढ़ने की आशंका प्रबल हो गयी है। स्थानीय लोगों ने इस समस्या का जल्द निस्तारण करने की मांग पालिका प्रशासन से की है।
बेहतर व्यवस्था की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहा प्रशासन
वर्षाकाल में जिस बेहतर व्यवस्था की उम्मीद नागरिकों ने की थी, उस पर न पालिका प्रशासन खरा उतर पा रहा है और न ही ग्राम पंचायतें। हल्की वर्षा में ही सैयद रोड, सिनेमा गली, भटटा रोड तालाब बन जाती है।
वर्षा का पानी जगह जगह ठहरा रह जाता है, ऐसे में पानी में मच्छर पनपने से डेंगू का खतरा भी बढ़ जाता है। पालिका के सभी वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की सुविधा के बाद भी कई जगह गंदगी के ढेर लगे रहते हैं।
सेलाकुई के हिंदू संगठन नेता शेखर बंसल, अरविंद शर्मा, सुशील कुक्की, वरिष्ठ भाजपा नेता पीयूष गुप्ता, अजय ठाकुर, बालम राम, पूरण सिंह आदि का कहना है कि जलभराव की समस्या जल्द दूर की जानी चाहिए, साथ ही कूड़े को भी साफ करना चाहिए, ताकि बीमारियां फैलने से बच सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।