Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में प्लाट दिलाने के नाम पर सेवानिवृत्त कर्नल से ठगे 15 लाख रुपये

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 07 Jan 2022 08:25 PM (IST)

    देहरादून में प्लाट दिलाने के नाम पर दो महिलाओं समेत तीन आरोपितों ने सेवानिवृत्त कर्नल से 15 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस में तहरी दी। इस पर शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    प्लाट दिलाने के नाम पर दो महिलाओं समेत तीन आरोपितों ने सेवानिवृत्त कर्नल से 15 लाख रुपये ठग लिए।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। प्लाट दिलाने के नाम पर दो महिलाओं समेत तीन आरोपितों ने सेवानिवृत्त कर्नल से 15 लाख रुपये ठग लिए। शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    सुमिता खत्री पत्नी कर्नल (सेनि.) रमेश खत्री निवासी द्वारिका राजपथ नगर दिल्ली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने कांता देवी व उनके पुत्र अजय कुमार से देहरादून के चंदन नगर में एक प्लाट खरीदा था। आरोपितों ने सुमिता को विश्वास में लेकर आठ जून 2019 को 15 लाख रुपये ले लिए। उन्होंने 21 दिसंबर 2019 तक रजिस्ट्री करवाने को कहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्लाट की जब पैमाइश की गई तो उसका क्षेत्रफल कम पाया गया। पीड़ि‍त ने बताया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने कहा कि जितनी भूमि है, उतनी ही लेनी पड़ेगी। इस पर उन्होंने सात दिसंबर को अधिवक्ता के माध्यम से आरोपितों को रुपये लौटाने के लिए नोटिस भेजा। नोटिस के जवाब में आरोपितों ने कहा कि अभी उनके पास रुपये नहीं हैं। ऐसे में रुपये लौटाने के लिए उन्हें थोड़ा समय दिया जाए। 28 दिसंबर 2019 को आरोपितों ने पीड़ि‍त पक्ष को गारंटी के तौर पर 15 लाख रुपये का चेक देकर 31 दिसंबर 2020 तक रजिस्ट्री करने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि इस तिथि तक रजिस्ट्री नहीं होने पर वह चेक को बैंक में लगाकर अपनी धनराशि प्राप्त कर सकती हैं।

    सुमिता ने बताया कि जुलाई 2020 में अजय कुमार का निधन हो गया। पति के साथ वह शोक व्यक्त करने के लिए अजय सिंह के घर पहुंची तो वहां कांता देवी, विजय मित्तल और टीना मित्तल ने उन्हें विश्वास दिलाया कि उनकी धनराशि वापस मिल जाएगी। 22 सितंबर 2021 को सुमिता को पता चला कि कांता ने प्लाट में से अपना भाग बेटे विजय मित्तल को उपहार पत्र के माध्यम से दे दिया है। 26 सितंबर 2021 को पीड़ि‍त आरोपितों के घर पहुंचे तो उन्होंने अंदर नहीं आने दिया और उनके साथ दुर्व्‍यवहार किया। शहर कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि आरोपित कांता देवी, विजय मित्तल और टीना मित्तल निवासी चंदन नगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें:- देहरादून के इस क्षेत्र में बढ़ रही चोरियां, पुलिस ने छात्रों और खाली पड़े मकानों की मांगी सूची