Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एस राजू अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष

    राज्य ब्यूरो, देहरादून सरकार ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष पद पर सेवानिवृत्त अपर म

    By Edited By: Updated: Fri, 23 Sep 2016 01:05 AM (IST)

    राज्य ब्यूरो, देहरादून

    सरकार ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष पद पर सेवानिवृत्त अपर मुख्य सचिव एस राजू की नियुक्ति की है। इससे पहले आयोग के अध्यक्ष पद से डॉ आरबीएस रावत के इस्तीफे को मंजूरी दी गई। मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने उक्त संबंध में आदेश जारी किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पहले अध्यक्ष के रूप में सरकार ने सेवानिवृत्त प्रमुख मुख्य वन संरक्षक डॉ आरबीएस रावत की नियुक्ति की थी। आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल छह वर्ष का है। बाद में डॉ रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन शासन ने उनके इस्तीफा तुरंत मंजूर नहीं किया था। इस बीच आयोग से प्रारंभ की गई नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमितता का मामला भी सामने आया। अब आयोग के अध्यक्ष पद पर सेवानिवृत्त अपर मुख्य सचिव एस राजू की नियुक्ति को राजभवन ने हरी झंडी दिखा दी है। इससे पहले बीती 21 सितंबर अपराह्न से डॉ आरबीएस रावत का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया गया है। 'दैनिक जागरण' से बातचीत में आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष एस राजू ने कहा कि वह आयोग के कामकाज में पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे। इसके साथ ही आयोग के जरिए प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी।