Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलिदान दिवस पर शहीद दुर्गा मल्ल को किया याद

    By Edited By:
    Updated: Thu, 25 Aug 2016 07:31 PM (IST)

    संवाद सूत्र, डोईवाला : शहीद मेजर दुर्गा मल्ल के 73वें बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम वक्ताओं ने कहा ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सूत्र, डोईवाला : शहीद मेजर दुर्गा मल्ल के 73वें बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम वक्ताओं ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बिगुल फूंकने वाले शहीद मेजर की शहादत भुलाई नहीं जा सकेगी। उनसे युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोईवाला नगरपालिका स्थित शहीद दुर्गामल्ल स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए डॉ. राजेंद्र गोस्वामी ने कहा कि देश के लिए जान देने वाले शहीदों के कारण ही आज हम आजाद भारत में सांस ले रहे है। युवाओं को शहीद मेजर से प्रेरणा लेनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि प्रेम सिंह जगवान ने कहा कि शहीद दुर्गामल्ल ने देश के लिए जो बलिदान दिया वह सदैव याद किया जाता रहेगा। दून घाटी कॉलेज के चेयरमेन सुनील अग्रवाल ने कहाकि यह गर्व की बात है कि देश के लिए डोईवाला से शहीद मेजर ने अपनी शहादत दी है। इस अवसर पर आजाद हिंद फौज के मेजर प्रीतम सिंह के पुत्र राणा रुपेंद्र सिंह, कारगिल शहीद संजय शाही की माता भेमेश्वरी शाही को शॉल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन कुलदीप आचार्य ने किया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष कोमल कन्नौजिया, शहीद दुर्गामल्ल विकास समिति के अध्यक्ष बीएम राई, सचिव श्याम सिंह वर्मा, कोषाध्यक्ष निशांत थापा, राजेंद्र मल्ल, कर्नल मोहन सिंह थापा, विशाल थापा, गिरधर थापा, माया क्षेत्री, अनिता गुरुंग, रणवीर सिंह, जितेंद्र कुमार, सुरेंद्र, सचिन आदि उपस्थित थे।

    ----------

    शहीद की पत्नी के नाम पर हो स्कूल शहीद दुर्गा मल्ल विकास समिति ने शहीद दुर्गा मल्ल की पत्नी शारदा मल्ल के नाम से बालिका इंटर कॉलेज खोले जाने की मांग उठाई। इस संबंध में समिति ने एसडीएम शालिनी नेगी को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन देने वालों में श्याम सिंह वर्मा, निशांता थापा आदि शामिल हैं।