Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैक्स-बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, एक घायल

    By Edited By:
    Updated: Sun, 15 May 2016 07:28 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, देहरादून: रविवार को मालसी डियर पार्क के पास मैक्स व बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई

    जागरण संवाददाता, देहरादून: रविवार को मालसी डियर पार्क के पास मैक्स व बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि मैक्स चालक बुरी तरह लहूलुहान हो गया। उसे दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मावाला निवासी नरेंद्र वर्मा (40) पुत्र रामेश्वर एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। रविवार सुबह वह बाइक पर किसी काम से मसूरी की ओर जा रहा था। तकरीबन सात बजे मालसी डियर पार्क के पास सामने से आ रही मैक्स और उसकी बाइक में सीधी भिडं़त हो गई। हादसे में नरेंद्र और मैक्स चालक जावेद (27) निवासी मुस्लिम बस्ती कारगी चौक बुरी तरह लहूलुहान हो गए। पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से दून मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने नरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं, जावेद को अभी तक होश नहीं आया है। राजपुर पुलिस ने बताया कि दोनों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है।

    हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलसा

    देहरादून: रविवार सुबह पटेलनगर थाना क्षेत्र के चौकी बाजार इलाके में एक युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गया। जानकारी के अनुसार ब्राह्मणवाला निवासी दानिश (18) पुत्र मुस्तकीम के घर के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजरी है। रविवार की सुबह छत पर कुछ काम करते वक्त वह हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। करंट लगने से बुरी तरह झुलसे दानिश को दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।