कुथलिया बोरा को भी ओबीसी का लाभ
राज्य ब्यूरो, देहरादून ऊधमसिंहनगर जिले की सितारगंज तहसील में रहने वाले कुथलिया बोरा समाज को भी अन्
राज्य ब्यूरो, देहरादून
ऊधमसिंहनगर जिले की सितारगंज तहसील में रहने वाले कुथलिया बोरा समाज को भी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में शामिल किया गया है। सरकार ने इस बाबत फैसला लिया है।
राज्य के विभिन्न पर्वतीय जिलों के निवासी कुथलिया बोरा समाज ओबीसी में शामिल है। उन्हें ओबीसी आरक्षण का लाभ मिल रहा है। लेकिन इसी समाज का अंग रहे और अब ऊधमसिंहनगर जिले में निवास करने वाले कुथलिया बोरा लोगों को उक्त लाभ से वंचित किया गया है। प्रदेश में वर्तामन में 86 जातियां ओबीसी की सूची में शामिल हैं। इस सूची में पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल और बागेश्वर में निवास करने वाले कुथलिया बोरा जाति काफी पहले से शामिल है। पर्वतीय क्षेत्रों से विस्थापित कर ऊधमसिंहनगर जिले की सितारगंज तहसील में बसे कुथलिया बोरा लोगों को ओबीसी का लाभ नहीं दिया गया। इन लोगों की ओर से उन्हें भी ओबीसी सूची में शामिल करने के लिए लंबे अरसे से सरकार पर दबाव बनाया जा रहा था। आखिरकार सरकार ने उन्हें ओबीसी सूची में शामिल करने पर मुहर लगा दी। राज्य मंत्रिमंडल के इस फैसले के बाद जल्द ही उक्त संबंध में आदेश जारी किए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।