Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सरकारी जमीन से जेसीबी चलाकर हटाया अतिक्रमण

    By Edited By:
    Updated: Thu, 19 Feb 2015 05:24 AM (IST)

    संवाद सहयोगी, विकासनगर: तहसील प्रशासन की टीम ने बुधवार को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ज

    संवाद सहयोगी, विकासनगर: तहसील प्रशासन की टीम ने बुधवार को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जस्सोवाला व खुशहालपुर में जेसीबी लगाकर अवैध रूप से बनाए पक्के निर्माण ध्वस्त कर दिए। तहसीलदार प्रेम लाल ने बताया कि तहसील क्षेत्र में हर जगह से अवैध निर्माण को हटाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तहसील क्षेत्र में भूमाफिया अतिक्रमण कर सरकारी जमीन को खुर्द-बुर्द कर रहे हैं। कई मामलों में सरकारी जमीन को प्रदेश के अन्य क्षेत्रों से आए लोगों को बेच दिया जाता है। इसके चलते लोग दाखिल-खारिज के लिए तहसील के चक्कर काटते रहते हैं। भूमाफिया के अवैध अतिक्रमण पर रोक व सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर वापस राज्य सरकार में निहित करने की कार्रवाई तहसील प्रशासन ने शुरू कर दी है। बुधवार को तहसलीदार प्रेम लाल के नेतृत्व में तहसील व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने जस्सोवाला व खुशहालपुर में अवैध रूप से बनाए पक्के निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। तहसीलदार ने बताया कि खुशहालपुर में राज्य सरकार में निहित दो बीघा से अधिक जमीन पर पक्का निर्माण किया जा रहा था, जबकि जस्सोवाला में ग्राम समाज की भूमि व पंचायती रास्ते पर भी कुछ लोगों ने पक्का निर्माण शुरू किया था। दोनों स्थानों पर जेसीबी लगाकर निर्माण ध्वस्त कर दिया गया है। दोबारा अवैध निर्माण की सूरत में कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। तहसीलदार ने बताया कि सरकारी जमीन पर से अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी और तहसील क्षेत्र की राज्य सरकार में निहित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। टीम में एसआइ प्रेम प्रकाश, कानूनगो यशपाल, लेखपाल अतर ¨सह सहित आधा दर्जन महिला व पुरुष पुलिस कर्मी शामिल रहे।