पेपर का ब्लू प्रिंट तैयार करने की विधि बताई
संवाद सहयोगी, विकासनगर : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत राजकीय इंटर कॉलेज में चल रहे विज्ञान प्रशिक्षण में शिक्षकों को पेपर का ब्लू प्रिंट तैयार करने की विधि बताई गई।
रमसा की ओर से संचालित 'राष्ट्रीय पाठ्य चर्चा 2005' के तहत चल रहे विज्ञान प्रशिक्षण में बुधवार को शिक्षकों को परिषदीय परीक्षाओं के प्रश्न पत्र तैयार कराने का प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर आशीष डबराल ने शिक्षकों को बताया कि अंक विभाजन पाठ्य क्रम में सम्मिलित यूनिट के अनुसार किया जाय और उसी के अनुरूप छात्रों को परीक्षा की तैयारी कराई जाए। उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम को संबोध व उप संबोध के आधार पर बांटा जाए। मास्टर ट्रेनर अर्चना नेगी ने बताया कि कक्षा नौ में प्रवेश लेने वाले प्रत्येक छात्र का अधिगम स्तर आकलन किया जाए और बच्चे को उसी के अनुरूप शिक्षा दी जाए। उन्होंने कहा कि कक्षा नौ में विभिन्न जूनियर हाईस्कूल से आने वाले छात्रों का अधिगम स्तर (आई क्यू लेबल) अलग-अलग होता है। प्रवेश के समय ही छात्र का अधिगम स्तर जांचने के लिए टेस्ट लिया जाए व छात्र-छात्रा का अधिगम स्तर की जानकारी के अनुसार ही उसे शिक्षा देने की व्यवस्था दी जाए, जिससे वह सामान्य श्रेणी में आ सके। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्रा को कक्षा में यह नहीं लगना चाहिए कि उनके साथ भेद भाव किया जा रहा है। इस दौरान राकेश कुमार, नेहा मिश्रा, शंकरलाल कटियार, राजेश जोशी, रवि भूषण त्रिपाठी, किरन लखेड़ा, भगवती प्रसाद, अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।