Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाटू महाराज की भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु

    By Edited By:
    Updated: Tue, 17 Sep 2013 07:23 PM (IST)

    जागरण प्रतिनिधि, डोईवाला :

    श्री श्याम मस्त मंडल डोईवाला के तत्वावधान में श्री श्री खाटू श्याम महाराज की भव्य भजन संध्या में भजन गायकों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।

    ऋषिकेश रोड डोईवाला स्थित आशीर्वाद वाटिका प्रांगण में आयोजित श्री श्री खाटू श्याम महाराज की भजन संध्या में भजन गायक चित्र-विचित्र (वृंदावन) ने सोणा मुखड़े दा लखदे नजारा.., गिरीश शर्मा (मोदीनगर) बाला जी हैं बड़े प्यारे.., राजीव हिंदुस्तानी (सहारनपुर) ने भोले नाथ की निकली बरात, मैं नचना श्याम के नाल.. व कु. सोनम शर्मा (हापुड़) ने मेरे नैनों में श्याम समाए. जैसे सुमधुर स्वर लहरियों से भजन प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। श्री श्याम मस्त मंडल के इंद्रेश अरोड़ा, ललित सिंघल, राहुल अग्रवाल व प्रतीक अरोड़ा ने अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर उनका स्वागत किया। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक रमेश पोखरियाल निशंक व ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, टपकेश्वर मंदिर के दिगंबर श्री भरत गिरी, साध्वी आनंद ज्योति परमहंस (हरिद्वार), अशोक महावर (हरिद्वार) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर भजन संध्या का शुभारंभ किया। भजन संध्या में मोहित गोयल, विशाल गुप्ता, ननुज गुप्ता, विपुल गोयल, गौरव महलोत्रा, शिव सेना के प्रदेश अध्यक्ष गौरव कुमार आदि उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर