विज्ञान क्विज में कुलदीप व चार्ट में नीलम अव्वल
विकासनगर : राजकीय इंटर कॉलेज बरोटीवाला में आयोजित विज्ञान मेले में चार्ट, मॉडल, निबंध व क्विज प्रतियोगिता व विज्ञान ड्रामा का आयोजन किया गया। मेले के उद्घाटन मुख्य अतिथि राउमावि पश्चिमवाला के प्रधानाचार्य एके तिवारी ने किया, जबकि विजयी छात्रों को विद्यालय के प्रधानाचार्य बीआर आचार्य ने पुरस्कृत किया।
राइंका बरोटीवाला में आयोजित विज्ञान मेले की चार्ट प्रतियोगिता में नीलम ने प्रथम, नीरज कुमार ने द्वितीय व मीनाक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मॉडल प्रतियोगिता में कुलदीप ने प्रथम, रजिया ने द्वितीय, साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान क्विज में कुलदीप ने प्रथम, नितिन ने द्वितीय, प्रताप सिंह व केशव चौहान ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि विज्ञान ड्रामा में आरती की टीम प्रथम व साक्षी की टीम द्वितीय स्थान पर रही। सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य बीआर आचार्य ने पुरस्कृत किया। इस दौरान एनपी वशिष्ठ, डॉ. कुलवंत सिंह, रघुराज सिंह, एनबी पंत, रामव्यास गुप्त, एनबी यादव, उदय सिंह मेहर, केके विश्नोई, एलके दीक्षित, मनु भारद्वाज आदि मौजूद थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।