Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य सचिव ने ली बैठक, सौ करोड़ से ज्यादा के चार निवेश प्रस्तावों को मंजूरी

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Wed, 16 Dec 2020 08:53 PM (IST)

    मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने उत्तराखंड उद्यम एकल खिड़की सुगमता और अनुज्ञापन अधिनियम-2012 के तहत राज्य प्राधिकृत समिति की बैठक ली। इसमें 100.89 करोड़ रुपये के ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुख्य सचिव ने ली बैठक, सौ करोड़ से ज्यादा के चार निवेश प्रस्तावों को मंजूरी।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में गठित राज्य प्राधिकृत समिति की बैठक में 100.89 करोड़ के प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई। मुख्य सचिव ने उद्योग व संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उत्तराखंड में बेहतर औद्योगिक निवेश का माहौल तैयार करने तथा राज्य की प्रकृति के अनुकूल निवेश प्रस्तावों पर गंभीरता से काम करें। बुधवार को सचिवालय में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उत्तराखंड उद्यम एकल खिड़की सुगमता एवं अनुज्ञापन अधिनियम के अंतर्गत गठित प्राधिकृत समिति की बैठक आयोजित की गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में चार प्रस्तावों को सैद्धांतिक सहमति दी गई। इनमें देहरादून सेलाकुई में फार्मास्युटिकल और बॉटनिकल प्रोडक्ट निर्माण से संबंधित एचएफए फार्मूलेशन प्राइवेट लिमिटेड के 25 करोड़ रुपये, नैनीताल काठगोदाम में शारदा हॉस्पिटलिटी एलएलपी के 46 करोड़ रुपये तथा सौर विद्युत उत्पादन से जुड़ी रायसन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड का सतपुली में 12.45 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव शामिल है। मुख्य सचिव ने कहा कि फाइबर बोर्ड बनाने वाली ऊषा एल्युमिनियम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा काशीपुर के प्रस्तावित निवेश प्रस्तावों के लिए सड़क की वांछित चौड़ाई के अनुरूप भूमि उपलब्ध होने पर इसकी सैद्धांतिक सहमति पर विचार किया जा सकता है। 

    उन्होंने इस निवेश प्रस्ताव को अगली बैठक में चर्चा के लिए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न विभागों को उनके स्तर से की जानी वाली विभिन्न औपचारिकताओं और प्रक्रिया को समय से पूरा करते हुए तेजी से कार्य संपादित करने को भी कहा। बैठक में सचिव उद्योग सचिन कुर्वे, प्रभारी सचिव राजस्व सुशील कुमार, अपर सचिव नीरज खैरवाल, नेहा वर्मा, विनोद कुमार सुमन, निदेशक उद्योग सुधीर नौटियाल समेत संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने की लंबित बाह्य सहायतित परियोजना की समीक्षा, दिए ये निर्देश