Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champawat News: चल्थी नदी में नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत, चंपावत का रहने वाला था मृतक

    चल्थी पुल के पास बाइपास मार्ग पर नदी के किनारे नहाते समय एक युवक डूब गया। नदी से निकालकर साथियों द्वारा उसे उपचार के लिए उप जिला अस्पताल टनकपुर लाया गया। अस्पताल में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    By Riya.PandeyEdited By: Riya.PandeyUpdated: Sat, 17 Jun 2023 06:58 PM (IST)
    Hero Image
    चल्थी नदी में नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत

    संवाद सहयोगी, टनकपुर : चल्थी पुल के पास बाइपास मार्ग पर नदी के किनारे नहाते समय एक युवक डूब गया। नदी से निकालकर साथियों द्वारा उसे उपचार के लिए उप जिला अस्पताल टनकपुर लाया गया। अस्पताल में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहाने के दौरान नदी में डूबने से युवक की मौत

    चल्थी चौकी प्रभारी सुरेंद्र कोरंगा ने बताया कि निर्मल महर पुत्र दीवान सिंह, निवासी मुडियानी, चंपावत शनिवार को हल्द्वानी से कार द्वारा साथियों के साथ चंंपावत की ओर जा रहा था। इसी बीच गर्मी अधिक होने के कारण सभी लोग वाहन खड़ा कर नदी में नहाने लगे। नहाने के दौरान निर्मल गहरे पानी में चला गया। डूबने के बाद साथियों द्वारा उसे निकालकर अपने वाहन से उप जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था। अमरू बैंड के पास से उसे 108 वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डा. आफताब आलम ने उसे मृत घोषित कर दिया।