बिना लाइसेंस बेच रहा था तौल मशीन
संवाद सहयोगी, चम्पावत : विधि माप विज्ञान बांट तथा माप कार्यालय पिथौरागढ़ द्वारा बुधवार को नगर म
संवाद सहयोगी, चम्पावत : विधि माप विज्ञान बांट तथा माप कार्यालय पिथौरागढ़ द्वारा बुधवार को नगर में व्यापारियों द्वारा प्रयोग किए जा रहे तराजू, बांट व इलेक्ट्रॉनिक कांटों का सत्यापन किया गया। निरीक्षण के दौरान व्यापरियों से मिली जानकारी के बाद वरिष्ठ निरीक्षक ने बिना लाइसेंस तौल मशीनें बेच रहे एक व्यक्ति की फर्म का चालान काटा तथा मशीन जब्त की।
नगर में विधि माप विज्ञान बांट तथा माप पिथौरागढ़ कार्यालय से आई वरिष्ठ निरीक्षक शांति भंडारी, सहयोगी अशोक कुमार व हरीश द्वारा नगर के 200 व्यापारियों की दुकानों में रखे माप व तोल मशीनों का निरीक्षण कर सत्यापन किया गया। निरीक्षण के दौरान निरीक्षक द्वारा 20 दुकानों की लेट फीस काटी गई। वहीं उन्हें व्यापारियों से पता चला कि नगर के भैरवां चौराहे पर स्थित पूर्णागिरि स्केल कंपनी लिमिटेड नाम से माप तौल की मशीनें बेची जा रही हैं, जो स्वयं को रजिस्टर्ड बताता है। निरीक्षक मौके पर पहुंची तो पाया कि फर्म स्वामी सुभाष जोशी ने विभाग से पहले लाइसेंस लिया था लेकिन लाइसेंस 2016 में ही समाप्त हो गया था। बिना लाइसेंस तौल यंत्र बेचने पर निरीक्षक भंडारी ने पांच हजार रुपये का चालान काट 50 किग्रा की मशीन जब्त की। उन्होंने बताया गुरुवार को डेयरी व गैस एजेंसी की माप तौल मशीनों का सत्यापन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा यदि कोई भी बिना लाइसेंस तौल व माप मशीनें आदि बेचता पाया गया तो उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माने के साथ ही सामग्री भी जब्त कर ली जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।