Uttarakhand Weather: चंपावत में झमाझम वर्षा, चार दिन बाद फिर बंद हुई पूर्णागिरि सड़क
चंपावत जिले में मंगलवार रात से भारी बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। बनबसा, टनकपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी वर्षा दर्ज की गई है। बारिश के कारण पूर्णागिरि मार्ग भूस्खलन से फिर बंद हो गया है, जो चार दिन पहले ही खुला था। इसके अतिरिक्त, जिले की तीन ग्रामीण सड़कें भी अवरुद्ध हो गई हैं, जिससे आवागमन में बाधा आ रही है।

File Photo.
जागरण संवाददाता, चंपावत। सीमांत चंपावत जिले में मंगलवार देर रात से वर्षा का दौर जारी है। सुबह 8:30 बजे तक बनबसा में 31.0 मिमी, टनकपुर 17.0 मिमी, चंपावत 6.0 मिमी, लोहाघाट में 5.0 मिमी, पाटी में 4.0 मिमी वर्षा हुई है। भूस्खलन से पूर्णागिरि मार्ग चार दिन बाद फिर बंद हो गया है।
बाटनागाड़ में मलबा आने से 18 जून को बंद सड़क 21 जून को सुचारु हो पाई थी। मंगलवार रात सड़क फिर से बंद हो गई है। जिले में तीन ग्रामीण सड़क धूरा-तलियाबांज, दुधौरी-धूरा तोक और धौन-बडौली बंद हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।