Uttarakhand Panchayat Chunav: चुनाव चिह्न देने के बजाय गायब हुए आरओ, फोन भी बंद
चंपावत जिले की भंडारबोरा सीट से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी कमल रावत को हाईकोर्ट से अनुमति मिलने के बाद भी चुनाव चिह्न नहीं मिला। शनिवार सुबह वे समर्थकों के साथ आरओ कार्यालय पहुंचे लेकिन आरओ गायब हैं और उनका फोन भी बंद है। कमल रावत ने इसे सत्ता का दबाव और आरओ की मनमानी बताया है। वे समर्थकों के साथ कार्यालय के बाहर इंतजार कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, चंपावत। होई कोर्ट की डबल बेंच से नामांकन वैध होने व चुनाव लड़ने के लिए योग्य घोषित होने के बावजूद भंडारबोरा जिला पंचायत सीट से प्रत्याशी कमल रावत को चुनाव चिह्न आवंटित नहीं हुआ है।
चंपावत जिले की भंडारबोरा सीट से चुनाव मैदान में उतरे कमल रावत समर्थकों के साथ शनिवार सुबह 10:30 बजे जिला पंचायत परिसर स्थित आरओ कार्यालय पहुंचे थे। बताया जाता है कि आरओ कार्यालय से गायब हैं। उनका फोन भी बंद है।
कमल रावत अपराह्न तीन बजे तक समर्थकों के साथ कार्यालय के बाहर जमे हुए हैं। कमल ने इसे आरओ की मनमानी व सत्ता का दबाव बताया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।