Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: पूर्णागिरि मार्ग सुचारू होने से श्रद्धालुओं को राहत, तीन सड़कें अब भी बंद

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 08:33 PM (IST)

    चंपावत में बाटनागाड़ भूस्खलन के बाद बंद हुआ पूर्णागिरि मार्ग अब खुल गया है, जिससे श्रद्धालुओं को राहत मिली है। हालांकि, पहाड़ी से पानी आने के कारण सड़क पर दलदल है, जिससे आवागमन कभी-कभी प्रभावित हो रहा है। मशीनें मौके पर सड़क साफ कर रही हैं। जिले की कुछ अन्य ग्रामीण सड़कें अभी भी बंद हैं। पिछले 24 घंटों में विभिन्न स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई है और गुरुवार को अधिकांश जगहों पर बादल छाए हुए हैं।  

    Hero Image

    Concept Photo.

    जागरण संवाददाता, चंपावत। बाटनागाड़ में भूस्खलन के बाद बुधवार को बंद हुआ पूर्णागिरि मार्ग सुचारू हो गया है। इससे माता के धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिली है। हालांकि पहाड़ी से पानी आने से सड़क पर दलदल होने से कई बार आवागमन प्रभावित हो रहा है। मौके पर मौजूद मशीनें सड़क साफ कर आवागमन सुचारू कराती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में मूलालोट-कांडे-भूइया, टकनागूंठ-डांडा मल्ला, धौन-सल्ली ग्रामीण सड़कें बंद हैं। बीते 24 घंटे में बनबसा में 81.0 मिमी, टनकपुर में 19.6 मिमी, चंपावत में 5.0 मिमी, पाटी में 2.5 मिमी वर्षा हुई है। गुरुवार पूर्वाह्न में जिले के अधिकांश स्थानों पर बादल छाए हैं।