Uttarakhand Rains: चंपावत में रातभर बारिश, टनकपुर-तवाघाट हाईवे बंद; आदि कैलास यात्री फंसे
चंपावत जिले में बीते 24 घंटों में भारी वर्षा हुई जिससे कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ और चार सड़कें बंद हो गईं। टनकपुर-ककरालीगेट-ठुलीगाड़ सड़क बाटनागाड़ में मलबा आने से अवरुद्ध हो गई है जिससे पूर्णागिरि धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है। इसके अतिरिक्त सिप्टी-अमकड़िया सहित कई ग्रामीण सड़कें भी बंद हैं। टनकपुर-तवाघाट हाईवे भी बंद है जिससे चीन सीमा का संपर्क टूट गया है।
जागरण संवाददाता, चंपावत। उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों पर शुक्रवार रात वर्षा होती रही। सुबह 8:30 बजे के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में चंपावत जिला मुख्यालय में 16.0 मिमी, टनकपुर में 26.2 मिमी, बनबसा 14.0 मिमी, लोहाघाट में 5.5 मिमी वर्षा हुई है।
वर्षा की वजह से भूस्खलन होने के कारण चार सड़कें बंद हुई हैं। टनकपुर ककरालीगेट-ठुलीगाड़ सड़क पर बाटनागाड़ में मलबा आ गया है। यही सड़क पूर्णागिरि धाम के लिए जाती है। इससे पूर्णागिरि धाम आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही आसपास से लगे गांवों के ग्रामीणों की टनकपुर से आवाजाही ठप हो गई है।
इसके अलावा सिप्टी-अमकड़िया, ललुवापानी-बनलेख-जैगांव जनतोली, धौन-दियूरी-बजौन ग्रामीण सड़कें भी बंद हैं। मौसम विभाग ने आज भी अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है।
टनकपुर-तवाघाट हाईवे बंद, चीन सीमा का संपर्क भंग
पिथौरागढ़। टनकपुर-तवाघाट हाईवे धारचूला से 8 किमी दूर कूलागाड़ के पास चट्टानों के दरकने से दूसरे दिन भी बंद है। मार्ग बंद होने से चीन सीमा का संपर्क काटा है।
शुक्रवार सायं से ही वाहन और आदि कैलास यात्री फंसे हैं। धारचूला तहसील के दो तिहाई क्षेत्र अलग थलग पड़ा है। बीआरओ मार्ग खोलने में जुटा है। बीआरओ ने दोपहर बाद मार्ग खुलने की संभावना जताई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।