Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंटर की चपेट में आने से उपनल कर्मचारी की मौत

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 28 Sep 2021 09:51 PM (IST)

    रोडवेज बस स्टेशन के समीप मंगलवार को एक बाइक सवार की कैंटर की चपेट में आने से मौत हो गई।

    Hero Image
    कैंटर की चपेट में आने से उपनल कर्मचारी की मौत

    संवाद सहयोगी, लोहाघाट : रोडवेज बस स्टेशन के समीप मंगलवार को एक बाइक सवार की कैंटर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गया। बाइक सवार अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग में उपनल कर्मी है। घटना को देख लोगों के होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से कैंटर चालक को वाहन समेत कब्जे में ले लिया और शव को पीएम के लिए भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चम्पावत कलक्ट्रेट के अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग में तैनात लोहाघाट के ग्राम बंतोली निवासी 35 वर्षीय सुरेश सिंह पुत्र स्व. पूरन सिंह फत्र्याल मंगलवार को ड्यूटी के बाद बाइक संख्या यूके 03 बी-2439 से लोहाघाट स्थित अपने गांव जा रहे थे। रोडवेज बस स्टेशन के पास पहुंचने पर वह सामने से आ रही बिना नंबर की कैंटर की चपेट में आ गए। कैंटर का पहिया उसके सर से होता हुआ गुजर गया। जिससे सुरेश की मौके पर मौत हो गया है। घटना को देख लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई और मौके से कैंटर चालक को वाहन समेत गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीणों ने बताया मृतक दो भाई है। बड़े भाई का नाम राजू है। उसकी चार साल की एक बेटी है। थानाध्यक्ष जसवीर सिंह ने बताया कैंटर चालक संतोष सिंह पुत्र विक्रम सिंह निवासी जांजर चिंगरी पिथौरागढ़ को मय वाहन हिरासत में ले लिया है। घटना की सूचना स्वजनों को दे दी गई है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया सुरेश बचपन से ही सरल स्वभाव का था। वह हर हमेशा लोगों की मदद व सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर भागीदारी करता था। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। जिसने भी घटना सुनी वह मौके की ओर दौड़ पड़े।