इजर से खरही गांव को शोभा यात्रा रवाना
संवाद सहयोगी,लोहाघाट : लधियाघाटी क्षेत्र के खरही शिव मंदिर में कार्तिक चतुर्दशी के अवसर ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी,लोहाघाट : लधियाघाटी क्षेत्र के खरही शिव मंदिर में कार्तिक चतुर्दशी के अवसर पर खरही इजर गावं के वैधनाथ मेला गुरुवार को शुरु हो गया है। क्षेत्र के नाखुड़ा गांव से शिव, पार्वती व गणेश डोले में सजाकर दो किमी दूर खरही शिव मंदिर तक ले जाया गया।
क्षेत्र की महिलाओं ने आंचलिक परिधानों में सजधज कर मांगलिक गीतों का गायन किया। वहां युवाओं ने मां के जयकारों के साथ गगन भेदी नारे लगाए। क्षेत्र के मंदिरों में दिन भर भक्ति का वातारण रहा। मेले में सैकड़ों को शामिल रहे। दिनभर मंदिर में लगे मेले में लोगों ने जमकर खरीदारी की। खरही शिव मंदिर में रात दो बजे तक रात्रि जागरण के साथ भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। दो बजे बाद रात्रि में खरही शिव मंदिर से शिव, पार्वती व गणेश को डोले में सजाकर खड़ी चढ़ाई के रास्ते से 15 किमी दूर चांदनी रात में बिना उजाले के लधौनधुरा शिव मंदिर में ले जाया गया। जहां सुबह सूर्योदय के समय मंदिर की परिक्रमा की जाएगी। जिसका क्षेत्र के लगभग 40 गांवों के लोग साक्षी बनेंगे। बिरगुल गांव के महराना छडीदारों द्वारा लोहे की राड में चांदी का छत्र ले जाया गया। अगले दिन यह लधौन धुरा मंदिर डोले में चढ़ाया जाएगा। अगले दिन डोला वैजगांव को रवाना होगा। पूजा अर्चना के बाद मेला संपन्न होगा। इधर क्षेत्र के युवाओं ने लधौन धूरा मंदिर के प्रवेश द्वार में बुधवार की सुबह से तीन दिवसीय भंडारे का आयोजन शुरू कर दिया गया है। भंडारे में क्षेत्र के कैलाश सिंह, प्रकाश बोहरा, अशोक बिष्ट, भुवन सिंह, महेश सिंह, संजय सिंह, कमल सिंह, दीपक सिंह,मोहन सिंह, भूपेश, विजय सिंह, बंटी, नवीन महराना, भूप्पी महराना तैयारियों में जुटे हुए है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।