सोलर वाटर प्लांट बुझा रहे लोगों की प्यास
संवाद सहयोगी, लोहाघाट : जहां एक ओर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों पानी का संकट बना ह ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : जहां एक ओर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों पानी का संकट बना हुआ है, वहीं दूसरी और सरकार द्वारा ट्रायल में लगाए गए सोलर वाटर प्लांट क्षेत्र की जनता के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। जिसके चलते क्षेत्र के लोगों ने इस तरह की योजनाओं का स्वागत किया है। लोगों का कहना है कि पानी के लिए नदी नालों व प्राकृतिक स्रोतों में लाइन लगाने से यह योजना पेयजल संकट से निपटने के लिए कारगर साबित होगी।
..................................
उरेडा व जल निगम ने संयुक्त लगाए चार सोलर वाटर
नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में उरेडा एवं जलनिगम के संयुक्त तत्वाधान में चार सोलर वाटर प्लांट लगाने की योजना बनाई गई थी। जिसमें चांदमारी, सीएचसी अस्पताल, राजकीय पॉलीटेक्निक में ट्रायल के लिए लगाए गए हैं। जिन क्षेत्रों में यह सोलर वाटर प्लांट लगाए गए हैं। उन क्षेत्रों में पानी के संकट से काफी हद तक निजात मिली है।
................................
मोडेक्स प्रणाली के हैंडपंपों में लग रहा सोलर वाटर
उरेडा व जल निगम द्वारा मोडेक्स प्रणाली के हैंडपंपों में पाइप लगाए जा रहे हैं। जमीन से करीब बीस फीट ऊपर चौखट बनाकर उसके ऊपर पानी की टंकी रखी जा रही है। पानी की टंकी के ऊपर सोलर प्लेट लगाई जा रही है। वह सोलर के माध्यम से टंकी में पानी फेंकता है। जमीन में हैंडपंप के बराबर में एक स्टैंड पोस्ट बनी है। उससे पानी भरा जा रहा है।
.........................
एक बार में पांच हजार लीटर देता है पानी
नगर से लगे चांदमारी में एक बार में तीन हजार लीटर पानी मिल रहा है। तो राजकीय पॉलीटेक्निक में एक बार में पांच हजार लीटर व सीएचसी अस्पातल में भी इसी तरह पानी मिल रहा है। एक सोलर वाटर प्लांट अभी लगना बाकी है। सोलर पावर प्लांट की एक बार में पांच हजार लीटर पानी फेंकने की क्षमता है। किसी हैंडपंप की सतह में पानी न होने के कारण पानी कम मिल रहा है।
...................
ऑटो कट है सोलर वाटर प्लांट
यह सोलर वाटर प्लांट ऑटो कट है। सोलर के माध्यम से पानी निकालता है। एक बार में जमीन की सतह में जितना पानी होता है। वह सभी को बाहर फेंकता है। खराब होने की स्थिति में हैंडपंप से भी पानी निकाला जा सकता है।
:::::::::::::वर्जन
सरकार द्वारा इस सोलर वाटर प्लांट को ट्रायल में लगाया गया है। यह पानी के संकट से निपटने का अच्छा तरीका है। आगे भी इस तरह के सोलर वाटर प्लांट लगाए जाएगें।
-प्रशांत वर्मा, अपर सहायक अभियंता, जल संस्थान

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।