Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टनकपुर से चम्पावत का किराया 500 रुपये!

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 11 Jun 2019 06:34 AM (IST)

    जागरण संवाददाता चम्पावत टनकपुर से चम्पावत की दूरी 75 किमी। चार धाम में रोडवेज बसों के जाने

    टनकपुर से चम्पावत का किराया 500 रुपये!

    जागरण संवाददाता, चम्पावत : टनकपुर से चम्पावत की दूरी 75 किमी। चार धाम में रोडवेज बसों के जाने व शादी सीजन में टैक्सियों की बुकिंग के चलते बस व टैक्सी की कमी आ गई है। जिस कारण टैक्सी चालक यात्रियों से खुली लूट कर रहे हैं। चालक यात्रियों से 170 रुपये किराए की जगह तीन सौ से 500 रुपये तक वसूल रहे हैं। चालक यात्रियों की मजबूरी का जमकर फायदा उठा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चारधाम यात्रा में रोडवेज की आधा दर्जन बसें चली गई है। जिससे पर्वतीय मार्गो पर बसों की कमी हो गई है। वहीं शादी का सीजन होने के चलते अधिकतर टैक्सियां बुक चल रही है। इस कारण मार्ग में टैक्सियों की कमी हो गई है। जिस कारण रोडवेज बसों में सीट के लिए मारामारी हो रही है। बस अड्डे में बस के आते ही यात्री सीट के लिए एक दूसरे पर टूट पड़ते हैं। कुछ यही हाल टैक्सी स्टैंड पर भी देखने को मिल रहा है। जिसका टैक्सी चालक जमकर फायदा उठा रहे हैं और यात्रियों से मनमाफिक रेट वसूल रहे हैं। यात्री टनकपुर से चम्पावत तक तीन सौ से पांच सौ रुपये तक वसूल रहे हैं। यात्री भी सवारी न होने पर मजबूरी वश अधिक किराया देने को तैयार हो रहे हैं। यही नहीं टैक्सी चालक ओवरलोड सवारियां भी ढो रहे हैं। बात करें लोहाघाट व पिथौरागढ़ की किराए की तो टैक्सी चालक यात्रियों से छह सौ से एक हजार रुपये तक प्रति सवारी वसूल रहे हैं। टैक्सी चालक द्वारा की जा रही लूट से यात्री खासे परेशान हो रहे हैं। ========= चालक नहीं भरते लॉगबुक

    एसपी धीरेंद्र गुंज्याल ने सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं में घायलों व मृतकों की पहचान के लिए लॉग बुक अनिवार्य किया था। चालकों द्वारा लॉग बुक बनाई भी गई है, मगर इसका पूर्णत: पालन नहीं किया जा रहा है। कई टैक्सी चालक लॉग बुक नहीं भरते। चालक इसे फिजूल का बोझ समझते हैं। कुछ चालक ही नियमित लॉग बुक भरते हैं। ========== वर्जन-

    टैक्सी चालकों द्वारा लॉग बुक भरना अनिवार्य किया गया है। चल्थी चौकी को लॉग बुक चेक करने के आदेश दिए गए हैं। ओवरलोड व मनमाफिक किराया वसूलने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।

    - धीरेंद्र गुंज्याल, एसपी