Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने पूर्णागिरि क्षेत्र में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

    एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने नव वर्ष को लेकर लगने वाले पूर्णागिरि मेले की तैयारियों का जायजा लिया।

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 30 Dec 2020 11:11 PM (IST)
    Hero Image
    एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने पूर्णागिरि क्षेत्र में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

    टनकपुर, जेएनएन : एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने थर्टी फ‌र्स्ट व नव वर्ष में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व व्यवस्थाओं को लेकर बुधवार को पूर्णागिरि क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने जल संस्थान, लोनिवि, विद्युत विभाग व अन्य विभागों से समय से पूर्व सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त करने को कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने ने बूम क्षेत्र के उचौलीगोठ स्थित पार्किंग स्थल, ठूलीगाढ़, भैरव मंदिर आदि स्थानों में भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इधर एसडीएम के निर्देश पर बाटनागाड़ मार्ग में निकले नुकीले पत्थरों को मार्ग से लोनिवि द्वारा हटा दिया कर दिया गया है। एसडीएम ने जल संस्थान को पेयजल के स्टैंड पोस्टों को भी सही करने को कहा। उन्होंने धाम के पुजारियों व दुकान स्वामियों से वार्ता की। कहा कि जिले में पुलिस फोर्स कम होने के कारण टनकपुर-बनबसा की पुलिस को तैनात किया गया। यदि श्रद्धालु ज्यादा आएं तो पीआरडी व होमगार्ड के जवानों की भी तैनाती की जाएगी। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व मंदिर समिति अध्यक्ष भुवन पाडेय मौजूद रहे।

    ========= पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना टनकपुर : इस समय मा पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालुओं की आवाजाही काफी हो रही है। वहीं थर्टी फ‌र्स्ट व नव वर्ष में श्रद्धालुओं के उमड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रशासन व मा पूर्णागिरि मेला समिति द्वारा तैयारिया जोरों पर की जा रही है। प्रशासन ने भीड़-भाड़ को देखते हुए बाहर से आने वाले बडे़ वाहनों को पूर्णागिरि मार्ग के उचौलीगोठ गाव स्थित पार्किंग स्थल में रोके जाने का निर्णय लिया है। जबकि छोटे वाहन टनकपुर से भैरव मंदिर तक संचालित होंगे। इस बार परिवहन निगम द्वारा भी टनकपुर से ठूलीगाढ़ तक श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए बसों का संचालन भी किया जा रहा है।