Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृदुल एवं सरल स्वभाव की थीं सुषमा : पुनेठा

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 07 Aug 2019 10:52 PM (IST)

    गौरी शंकर पंत लोहाघाट पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरा ि ...और पढ़ें

    Hero Image
    मृदुल एवं सरल स्वभाव की थीं सुषमा : पुनेठा

    गौरी शंकर पंत, लोहाघाट

    पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरा जिले की जनता आहत है। 2002 विधान सभा चुनाव में खडे़ विधायक प्रत्याशी किशन चंद्र पुनेठा के पक्ष में सुषमा वोट मांगने के लिए लोहाघाट आई थी। जीआइसी मैदान में बने हेलीपैड में उतरने के बाद रामलीला मैदान कार से पहुंची। रामलीला मैदान में पहुंचते ही महिलाओं ने तिलक लगा कर स्वागत किया। रंगयाली ओढ़ाकर सम्मानित किया तो उन्होंने महिलाओं को गले लगाकर धन्यवाद किया। जब मंच में बोले ने की बारी आई तो लम्बाई कम होने के कारण मंच में चौकी लगाकर माइक तक पहुंची। पूर्व विधायक किशन चंद्र पुनेठा ने बताया सुषमा स्वराज का स्वभाव सरल एवं मृदुल व कार्यकर्ताओं से मिलन सार था। जब नगर में सभा के दौरान भीड़ को देखा तो वह गदगद हो गई। बाद में उन्होंने पुनेठा के आवास में पहुंच कर चाय नाश्ता किया। उसके बाद पौड़ी को रवाना हुई। उस चुनाव में पुनेठा ने जीत दर्ज की थी। राज्य सभा सांसद रहते हुए पूर्व विदेश मंत्री स्वराज ने राइंका खेतीखान में अतिरिक्त कक्षा कक्ष के लिए सांसद निधि दी थी। ========= पूर्व विदेश मंत्री के निधन पर शोक

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोहाघाट : पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के लोगों ने गहरा दुख जताया है। बाराकोट लड़ीधुरा महोत्सव समिति ने शोक सभा का आयोजन दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। इस दौरान नागेंद्र जोशी, जगदीश सिंह, प्रदीप ढेक, राजू अधिकारी, प्रकाश सिंह, परमानंद, भवान सिंह, शेर सिंह, गुमान सिंह दर्जनों शामिल रहे।

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप