Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेढ़ लाख रुपए की कॉस्‍मेटिक सामान के साथ तस्‍कर गिरफ्तार

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Wed, 21 Dec 2016 07:00 AM (IST)

    चंपावत में पुलिस ने डेढ़ लाख की कीमत के कॉस्‍मेटिक सामान के साथ एक तस्‍कर को दबोचा। अारोपी सामान की स्‍पगलिंग उत्‍तरप्रदेश करने की फिराक में था।

    बनबसा, [जेएनएन]: चंपावत में पुलिस ने चेकिंग के दौरान नेपाल से तस्करी कर लाए जा रहे लाखों रुपए कीमत के कॉस्मेटिक सामान के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कस्टम के अधिकारियों को सौप दिया है।
    एसआइ भूपाल सिह सभल के नेतृत्व में पुलिस टीम जगबूढ़ा पुल के समीप वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने बनबसा की ओर से आ रही एक ऑल्टो कार को रोका। कार की तलाशी लिए जाने पर कार में विदेशी निर्मित 390 पीस जानसन बाडीकेयर तथा 744 पीस डियो स्प्रे पकड़े। पकड़े गए सामान की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: पचास किलो की चरस के साथ प्राइमरी स्कूल का शिक्षक गिरफ्तार
    पूछताछ मे पकड़े गए तस्कर मुन्ने खान निवासी बनबसा कैनाल कालोनी ने बताया कि वह नेपाल से सामान लाकर बेचने के लिए उत्तरप्रदेश लेकर जा रहा था। पुलिस ने तस्करी के आरोपी को सामान सहित कस्टम के अधिकारियों को सौप दिया है।

    पढ़ें: कैदी ने सिपाहियों की आंखों में झोंका मिर्च पाउडर, भाग रहा था तभी

    पढ़ें: अल्मोड़ा में चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, जेवर व नगदी चोरी