Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champawat: सेप्टिक टैंक की शटरिंंग खोलने के दौरान घुटा दम, इंजीनियर सहित दो की मौत

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 06:55 PM (IST)

    चंपावत में डॉ. अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में बन रहे सेप्टिक टैंक की शटरिंग खोलते समय एक इंजीनियर और मिस्त्री की दम घुटने से मौत हो गई। पीलीभीत के मिस्त्री हसन और अल्मोड़ा के इंजीनियर शिवराज चौहान टैंक में उतरे और बेहोश हो गए। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने उन्हें बाहर निकाला लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    दम घुटने से इंजीनियर सहित दो की मौत. Concept photo

    चंपावत । डा. अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कालेज परिसर में निर्माणाधीन शौचालय के सेप्टिक टैंक की शटरिंग खोलने के दौरान कार्यदाई संस्था के इंजीनियर और एक मिस्त्री की दम घुटने से मौत हो गई। सेप्टिक टैंक महिला छात्रावास के लिए बनाया जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टैंक में गए दो लोगों के वापस न लौटने की सूचना पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस व दमकल विभाग के जवानों ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू किया और अचेत अवस्था में दोनों को बाहर निकालकर एबुंलेंस के माध्यम से उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने दोनों का मृत घोषित कर दिया।

    टनकपुर के छीनीगोठ स्थित इंजीनियरिंग कालेज में शौचालय पिट का निर्माण कराया जा रहा था। कुछ सप्ताह पूर्व पिट का लेंटर डाला गया था। इस लेंटर के लिए डाली गई शटरिंग को रविवार अपरान्ह खोला जा रहा था। शटरिंग को खोलने के दौरान मिस्त्री हसन पुत्र तौकीर रजा (24) निवासी ग्राम नौगांव, तहसील बीसलपुर, जिला पीलीभीत पिट में गया, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं आया। मिस्त्री के नहीं लौटने पर निर्माण करा रही कंपनी के इंजीनियर शिवराज चौहान (28) पुत्र प्रेम सिंह, निवासी चगेटी भनौली, दन्या, जिला अल्मोड़ा भी पिट में कूद गए।

    वे कभी काफी देर तक वापस नहीं लौटे तो वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और दोनों को अचेत अवस्था में बाहर निकाला। आननफानन में उप जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट महेश भट्ट और 108 की एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों ने अस्ताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डा. घनश्याम तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण दम घुटना प्रतीत हो रहा है। दोनों के मुंह में गंदा पानी भी भरा हुआ था। वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा।

    सीओ वंदन वर्मा ने बताया कि सूचना के बाद दोनों के स्वजन यहां पहुंच गए हैं। जिनकी मौजूदगी में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।उन्होंने बताया कि जिस पिट में दोनों गए थे वह 10 फीट गहरा, आठ फीट लंबा और छह फीट चौड़ा था।

    comedy show banner
    comedy show banner