Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने थपलियालखेड़ा में नेपाल से लगी सीमा का किया निरीक्षण

    एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने गुरुवार को नेपाल सीमा से सटे थपलियालखेड़ा गाव का निरीक्षण किया।

    By JagranEdited By: Updated: Thu, 24 Dec 2020 10:44 PM (IST)
    Hero Image
    एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने थपलियालखेड़ा में नेपाल से लगी सीमा का किया निरीक्षण

    टनकपुर, जेएनएन : एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने गुरुवार को नेपाल सीमा से सटे थपलियालखेड़ा गाव पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने सीमा क्षेत्र में लगे पिलरों का जायजा लिया। एसडीएम ने ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुफिया विभाग द्वारा नो मैंस लैंड पर नेपाल की ओर से अतिक्रमण किए जाने की सूचना मिलने के बाद गुरुवार को एसडीएम ने एसएसबी व वन विभाग की टीम के साथ सीमा क्षेत्र का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्हें सीमा क्षेत्र में पिलर हटाने या अतिक्रमण करने का कोई मामला नहीं मिला। टीम ने थपलियालखेड़ा गांव के पास बन रही एसएसबी चेक पोस्ट स्थल और टनकपुर से नेपाल को बन रही नहर निर्माण स्थल का भी जायजा लिया। बाद में एसडीएम थपलियालखेड़ा पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि मूलभूत समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके निस्तारण की माग की। इस अवसर पर एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट गजेंद्र सिंह, रेंजर महेश सिंह बिष्ट, राकेश शाह, मुनीष राणा आदि मौजूद रहे। ======== ब्लाक प्रमुख ने किया नेपाल सीमा से लगे तल्ला बगड़ का भ्रमण

    तीतरी : ब्लाक प्रमुख सुनीता कन्याल ने विकास खंड के दूरस्थ नेपाल सीमा से लगे तल्लाबगड़ क्षेत्र का भ्रमण किया।इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए निराकरण का आश्वासन दिया।

    तल्लाबगड़ क्षेत्र का भ्रमण करते हुए ब्लाक प्रमुख सुनीता कन्याल ने बताया कि ग्राम पंचायतों में ब्लाक स्तर से संचालित योजनाओं के कार्य अधिक से अधिक हों इसके लिए ग्रामीणों को जानकारी दी जानी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत अधिक कार्य होने पर ग्रामीणों को कार्य दिवस अधिक मिलेंगे और उनकी आजीविका में सुधार होगा । इस मौके पर विभिन्न विकास कार्यो और मनरेगा के कार्यो के प्रस्ताव भी मांगे गए।

    इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा खाद्यान्न, पेयजल, सड़क, चिकित्सा असुविधाएं उनके सम्मुख रखी। भाजपा जिला महामंत्री महिमन कन्याल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रशासन स्तर से समाधान का भरोसा दिलाया। अगले वित्त्तीय वर्ष के लिए प्रस्ताव मांगे। खंड विकास अधिकारी बालम सिंह ने कहा कि गांवों में संचालित विकास कार्यो के संचालन में ग्रामीणों का सहयोग आवश्यक है। इस मौके पर उन्होंने ब्लाक स्तर पर बनने वाले प्रमाण पत्रों के लिए ग्रामीणों से आवश्यक कागजात जमा करने को कहा। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान भूपेंद्र राम, रवि चंद प्रधान बगड़ीहाट सहित तल्ला बगड़ के पंचायत प्रतिनिधि, विकास खंड के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। इससे पूर्व ब्लाक प्रमुखा ने विकास खंड के गर्खा क्षेत्र के नाग, ताल सहित अन्य गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और विकास खंड स्तर से योजनाओं के संचालन का आश्वासन दिया।