राष्ट्रीय राफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए रियल एडवेंचर टीम रवाना
इंडियन राफ्टिंग फाउंडेशन द्वारा डीब्रूगढ़ अरुणाचल प्रदेश आयोजित होने वाल चैंपियनशिप में भाग लेने को टीम रवाना हुई।

जागरण संवाददाता, चम्पावत : इंडियन राफ्टिंग फाउंडेशन द्वारा डीब्रूगढ़ अरुणाचल प्रदेश आयोजित होने वाली 15वीं राष्ट्रीय राफ्टिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग एवं उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए जनपद चम्पावत की टीम को मुख्य विकास अधिकारी आरएस रावत ने अपने कार्यालय से रवाना किया गया। उक्त प्रतियोगिता 19 से 23 वर्ष बालक-बालिका वर्ग में आयोजित हो रही हैं। जिसमें रियल एडवेंचर संस्था की ओर से पांच बालक एवं पांच बालिकाएं भेजी गई हैं। उक्त टीम दिनाक 27 फरवरी 2022 से शिवपुरी ऋषिकेश स्थित गंगा नदी में पूर्व अभ्यास करेगी उसके उपरात 5 से12 मार्च 2022 तक प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।
रियल संस्था के संस्थापक आशीष जोशी ने बताया की टीम में प्रतिभागी करने वाले प्रतिभागी जनपद के दुरुस्त एवं सीमात क्षेत्रों के हैं, जिनका समस्त वहन संस्था द्वारा किया जा रहा हैं, इससे पूर्व भी संस्था द्वारा प्रतिभाग कराई गई बालिकाओं के टीम कुमाऊं मंडल के जनपद पिथौरागढ़ में काली और गोरी नदी के संगम स्थल जौलजीबी में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद, पर्वतारोहण एवं स्की संस्थान औली के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम स्थान पर रही हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए जनपद एवं उत्तराखंड का नाम रोशन करने की अपील की इस अवसर पर टीम मैनेजर धन सिंह बिष्ट के साथ विनीत राय, सुनील जोशी, कपिल, ललित थ्वाल, दीपक राय आदि उपस्थित रहे। ======ल् पुलिस ने छात्र-छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर
संवाद सहयोगी, टनकपुर : महिला सुरक्षा हेल्पलाइन टनकपुर द्वारा क्षेत्र के चार विद्यालयों के 585 छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर शुक्रवार को टीम ने स्कूलों में जाकर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया। ताइक्वांडो प्रशिक्षक इमरान अली ब्लैक बेल्ट तथा उनकी टीम द्वारा टनकपुर क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बस्तिया, एमडीएम स्कूल टनकपुर, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गैंडाखाली तथा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उचौलीगोठ के 585 विद्यार्थियों को मुसीबत के समय खुद का बचाव करने के तरीके व आत्मरक्षा के गुर सिखाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।