चंपावत में 910 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
चंपावत में पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान चला रही है। सोमवार को पुलिस ने एक व्यक्ति को 910 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया।
चंपावत, [जेएनएन]: क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध पुलिस ने अभियान चलाकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
क्षेत्राधिकारी वीर सिंह के निर्देशन में पुलिस ने क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले के विरुद्ध अभियान चलाया। पुलिस ने आज सूखीढांग के पास से एक व्यक्ति को शक होने पर पकड़ा। तलाशी में उसके पास से 910 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम नारायण सिंह (41 वर्ष) पुत्र पान सिंह निवासी ग्राम बयाला पोस्ट सूखीढांग, कोतवाली चंपावत बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।