चंपावत में दो तमंचो के साथ एक पकड़ा
तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने चंपावत में एक व्यक्ति को दो तमंचों के साथ गिरफ्तार किया है।
चंपावत, [जेएनएन]: मादक पदार्थों एवं अवैध असलहों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने चंपावत में एक व्यक्ति को दो तमंचों के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपाधीक्षक महोदय चम्पावत के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चम्पावत के निर्देशन में बस्टिया के पास से अभियुक्त जितेन्द्र सिंह पुत्र सुमरन सिंह निवासी सिविल लाइन्स थाना बारादरी जिला बरेली के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर तथा एक तमंचा 315 बोर का बरामद होने पर उसे धारा 25 शस्त्र अधिनियम में गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें: कोटद्वार में बाइक चोरी के मामले में दो युवक गिरफ्तार
उसके विरुद्ध कोतवाली चम्पावत में अभियोग पंजीकृत कराया। पूछताछ में अभियुक्त ने तमंचों को यहां विक्रय करने के लिए लाना बताया।
यह भी पढ़ें: चाय की दुकान में कोल्ड ड्रिंक की बोतलों से निकली शराब, एक गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।