लोहाघाट में तीन किलो चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
चंपावत के लोहाघाट में पुलिस और एसओजी टीम ने एक व्यक्ति को तीन किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया।
लोहाघाट, [जेएनएन]: बीती रात एसओजी व थाना पुलिस ने संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान रैंगलबैंड से मूलाकोट की ओर जा रहे एक व्यक्ति को संदेश होने पर रोका। तलाशी में उसके पास से तीन किलो चरस बरमाद हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
गुरुवार रात करीब आठ बजे रैंगलबैंड के समीप पुलिस व एसओजी टीम चेकिंग अभियान चला रही थी। इस बीच पुलिस को पूरन सिंह (38 वर्ष) पुत्र पान सिंह निवासी भैर्सक देवीधुरा की ओर से मूलाकोट की तरह जाते दिखाई दिया। शक होने पर पुलिस ने उसे रोका और तलाशी ली।
पढ़ें:-उत्तरकाशी में चरस के साथ बीटेक के दो छात्र बंदी
पुलिस को उसके पास से तीन किलो चरस बरामद हुई। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। टीम में एसओजी प्रभारी सुरेंद्र खड़ायत, एसओ विनोद यादव, कांस्टेबल अनीस अहमद, भुवन पांडेय, संजय दोसाद शामिल थे।
पढ़ें:-मुनि की रेती में चरस के साथ युवक को पुलिस ने धर दबोचा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।