डीएचओ कार्यालय के बाहर वृद्ध ने किया आत्महत्या का प्रयास
लोनिवि से हर्जा खर्चा दिलाने और अन्य मांगों को लेकर लोहाघाट ब्लाक के ग्राम गंगनौला निवासी एक वृद्ध ने जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय के बाहर कीटनाशक खाकर जान देने का प्रयास किया।
चंपावत, [जेएनएन]: लोनिवि से हर्जा खर्चा दिलाए जाने और बेटे को उद्यान विभाग में नौकरी दिए जाने आदि मांग को लेकर एक वृद्ध ने जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय के बाहर कीटनाशक खाकर जान देने का प्रयास किया।
कई वर्षों बाद भी मांगे पूरी न होने से क्षुब्ध लोहाघाट ब्लाक के ग्राम गंगनौला निवासी चेतराम (60 वर्ष) शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे डीएचओ कार्यालय के बाहर पहुंचा और उसने कंबल में छिपा कर लाई गई कीटनाशक को पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। उस पर नजर बनाए पुलिस कर्मियों ने तत्काल उसकी शीशियां छीन ली।
पढ़ें-पति साथ नहीं ले गया, पत्नी ने मासूम के सामने उठाया ऐसा
घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसडीएम सदर सीमा विश्वकर्मा उसका मनाने का प्रयास कर रही हैं। चेतराम ने 22 अक्टूबर को डीएम को ज्ञापन सौंप कर आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।