एनएचपीसी ने 30 वर्षों में इस बार किया सर्वाधिक विद्युत उत्पादन
एनएचपीसी ने 30 वर्षों में इस बार किया सर्वाधिक विद्युत उत्पादन।

एनएचपीसी ने 30 वर्षों में इस बार किया सर्वाधिक विद्युत उत्पादन
संवाद सूत्र, बनबसा : टनकपुर पावर स्टेशन एनएचपीसी ने अपने स्थापना से लेकर अब तक विद्युत उत्पादन में सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। एनएचपीसी ने इस वर्ष आज तक का सबसे अधिक 70.108 एमयू विद्युत उत्पादित कर रिकार्ड बनाया है। एनएचपीसी प्रमुख राजीव सचदेवा ने बताया कि जुलाई 2021 में अधिकतम 68.31 एमयू विद्युत उत्पादन हासिल किया था। 2022 में 2021 के मुकाबले 1.79 एमयू अधिक विद्युत उत्पादन किया गया। पावर स्टेशन प्रमुख ने इसके लिए पावर स्टेशन कर्मियों को बधाई दी ओर आगे विद्युत उत्पादन में नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रयास करने का आह्वान किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।