नो मेंस लैंड पर नेपालियों ने फिर किया अतिक्रमण
टनकपुर सीमा से लगे नो मेंस लैंड पर नेपाल की ओर से तारबाड़ किए जाने का मामला अभी सुलझ भी नही पाया था कि नेपालियों ने नो मेंस लैंड पर अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है।

संवाद सहयोगी, टनकपुर : टनकपुर सीमा से लगे नो मेंस लैंड पर नेपाल की ओर से तारबाड़ किए जाने का मामला अभी सुलझ भी नहीं पाया था कि फिर से नेपाल की ओर से उसी स्थान पर जेसीबी मशीन से खुदाई कर स्ट्रक्चर बनाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर टनकपुर बैराज में तैनात एसएसबी की टीम मौके पर पहुंची और उसने जेसीबी मशीन से हो रहे कार्य को रोक दिया दिया। मामले को लेकर आज दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बैठक रखी गई है।
बताया जाता है कि रविवार की देर शाम टनकपुर से लगे नेपाल के ब्रह्मदेव मंडी के पास नो मेंस लैंड में नेपाल के कुछ लोगों द्वारा जेसीबी मशीन से कार्य किया जा रहा था। साथ ही उस स्थान पर महिला हेल्पलाइन काउंटर भी खड़ा कर दिया गया था। इसकी सूचना मिलने पर सीमा पर तैनात एसएसबी की टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण रोक दिया और नेपाल पुलिस प्रशासन से काउंटर हटाने व कार्य न करने को कहा। जिसके बाद नेपाल की ओर से जेसीबी मशीन से हो रहे कार्य को रोक दिया गया है। एसडीएम हिमाशु कफल्टिया ने बताया कि मामले को लेकर नेपाल के अधिकारियों से वार्ता की जा रही है। मंगलवार को इस संबंध में नेपाल के दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बैठक होगी। जिसमें मामला सुलझने की उम्मीद है। पिछले वर्ष 23 जुलाई को भारत व नेपाल सीमा के नो मेंस लैंड पर नेपाली नागरिकों द्वारा अवैध तरीके से दो दर्जन से अधिक खंभे लगाकर तारबाड़ कर दिया था। इस विवादित भूमि को सुलझाने के लिए दोनों देशों के बीच बनबसा में बैठक भी की गई थी। लेकिन अभी तक मामले का कोई निस्तारण नहीं हो पाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।