चम्पावत में प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने 75 लाख की योजनाओं का किया लोकार्पण
चम्पावत जिला सभागार में जिला प्रभारी व महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने विकास कार्यो का लोकार्पण किया। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, चम्पावत : जिला सभागार में जिला प्रभारी व महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने 75 लाख की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
सोमवार को प्रभारी मंत्री ने वर्चुअल माध्यम से महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास पशुपालन, डेयरी विकास, एवं मत्स्य विकास विभाग से संबंधित जिला योजना से पूर्ण हो चुके व प्रारंभ होने वाले कार्यो का लोकार्पण व एवं शिलान्यास किया।
मंत्री आर्य ने मुख्यमंत्री सीमात क्षेत्र विकास कार्यक्त्रम (एमबीएडीपी) योजना अंतर्गत पांच लाख की बहुद्देशीय साधन सहकारी समिति लिमिटेड धुरा में अदरक/सोंठ पाउडर प्रसंस्करण इकाई की स्थापना का लोकार्पण तथा राज्य योजना के अंतर्गत 7.744 लाख की पशु चिकित्सालय लोहाघाट में शल्य यूनिट की स्थापना, 7.50 लाख धनराशि का नघान में आगनबाड़ी भवन के निर्माण व 7.50 लाख धनराशि का ठाटा में आगनबाड़ी भवन के निर्माण का शिलान्यास किया। साथ ही महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित 47.91 लाख धनराशि के वन स्टॉप सेंटर चम्पावत के भवन का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि वन स्टॉप सेंटर का मुख्य उद्देश्य घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को आश्रय प्रदान करना है। ऐसी पीड़ित महिलाओं को निश्शुल्क परामर्श, पुलिस सहायता, स्वास्थ्य सुविधा भी प्रदान करना है। इसके अलावा महिला यौन उत्पीड़न बलात्कार बाल विवाह दहेज उत्पीड़न के केसों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाती है। यहा पर निश्शुल्क महिला अधिवक्ता एवं महिला परामर्शदाता व अन्य स्टाफ तैनात रहते हैं।
उन्होंने कहा कि यदि जिले में कोविड मरीज अधिक होते हैं तो इस वन स्टॉप सेंटर का उपयोग कोविड अस्पताल के रूप में किया जा सकता है। स्वरोजगार के अच्छे कार्यो के लिए उन्होंने जिलाधिकारी को बधाई दी। कहा कि इससे लोगो की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। बैठक में डीएम विनीत तोमर ने बताया कि जिला योजना के तहत 40.78 करोड़ के सापेक्ष 29.18 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई। इसके सापेक्ष 28 करोड़ 29 लाख 90 हजार की धनराशि विभागों को अवमुक्त की जा चुकी है। कोविड संक्रमण एवं रोकथाम के लिए लगातार टेस्टिंग की जा रही है। साथ ही लोगों को वेक्सीनेशन के लिए भी जागरूक किया जा रहा हैं। मंत्री ने डेयरी विकास विभाग के लाभार्थी को एनसीडीसी के तहत दुधारू पशु क्रय योजना के तहत योगेश चंद्र खर्कवाल को 246500 के ऋण के सापेक्ष 86275 रुपये की अनुदान राशि, हेमा देवी को 246500 के ऋण के सापेक्ष 86275 रुपये की अनुदान राशि का चेक व मत्स्य विभाग के लाभर्थी नवीन जोशी को 4 लाख रुपये धनराशि चेक प्रदान किया। साथ ही पशुपालन विभाग के लाभार्थियों बसंती देवी को गोपालन व पंकज राम को बकरी पालन की स्वीकृति प्रदान की। इस दौरान सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत, सीवीओ डा. बीएस जंगपागी, डीपीआरओ पीएस बृजवाल, जिला दुग्ध संघ प्रबंधक राजेश मेहता जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
----
पांच लाख की योजना के लोकार्पण को पांच हजार का पत्थर
चम्पावत : लोकार्पण व शिलान्यास के नाम पर प्रशासन हजारों रुपये खर्च कर रहा है। कई बार तो ये पत्थर सिर्फ लोकार्पण व शिलान्यास तक ही सीमित रहते हैं। वे मौके पर लगते ही नहीं हैं। इसके लिए किस तरह प्रशासन पैसे की बर्बादी करता है उसका उदाहरण सोमवार को दिखा। जिला सभागार में सोमवार को पांच से आठ लाख की चार योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। इसमें करीब 20 हजार रुपये पत्थर बनाने में खर्च कर दिया गया। अगर प्रशासन चाहता तो इनकी जगह बोर्ड भी बनाए जा सकते थे। जिला अस्पताल में बने ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के कक्ष के लोकार्पण के लिए बने पत्थर को बाद में हटा दिया गया। उसमें भी करीब पांच हजार रुपये खर्च किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।