Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टनकपुर के मेजर गोविंद जोशी को मिला सेना मेडल

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 17 Aug 2021 11:12 PM (IST)

    लद्दाख की गलवन घाटी में गत वर्ष चलाए ऑपरेशन में अदम्य साहस दिखाने पर चम्पावत के टनकपुर निवासी मेचर गोविंद जोशी को सेना मेडल प्रदान किया गया है।

    Hero Image
    टनकपुर के मेजर गोविंद जोशी को मिला सेना मेडल

    जासं, चम्पावत : लद्दाख की गलवन घाटी में गत वर्ष चलाए ऑपरेशन में अदम्य साहस दिखाने पर चम्पावत के टनकपुर निवासी मेजर गोविंद जोशी को सेना मेडल से प्रदान किया गया।

    मेजर गोविंद जोशी टनकपुर के विष्णुपुरी कॉलोनी में रहते हैं। वर्तमान में वह लद्दाख में सेना के स्पेशल फोर्स में तैनात है। गत वर्ष गलवान घाटी में चीन के खिलाफ ऑपरेशन में अदम्य सहस के लिए उन्हें सेना मेडल प्रदान किया गया है। वह अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी के सेना अधिकारी हैं, उन्होनें अपने दादा सूबेदार दुर्गादत्त जोशी, पिता सूबेदार मेजर बृजमोहन जोशी (19 कुमाऊं) तथा बड़े भाई कर्नल भुवन जोशी के मार्गदर्शन में देश सेवा को अपना भविष्य चुना। उनके पिता सूबेदार मेजर जोशी ने बताया कि बचपन से ही मेजर गोविंद को शहीद छोटे दादा प्रेमबल्लभ से विशेष प्रेरणा मिली। उन्होंने 1962 के भारत-चीन के युद्ध में देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। मेजर जोशी 21 मार्च 2009 को ओटीए चेन्नई से सेना अधिकारी बने। देश सेवा के 12वें साल में उन्हें सेना मेडल से नवाज गया है। उनकी प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर, विद्या मंदिर, राधेहरि इंटर कालेज (टनकपुर) से तथा स्नातक डीएसबी परिसर कुमाऊं विवि नैनीताल से हुई। सेना मेडल (वीरता) मिलने पर पूरे परिवार में खुशी की लहर है। उनकी उपलब्धि पर विधायक कैलाश गहतोड़ी, पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, पालिकाध्यक्ष विपिन वर्मा ने खुशी जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संस, पिथौरागढ़ : सीमांत यूथ मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश जोशी के भाई बंशीधर जोशी(41) का आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन पर सिमलगैर बाजार में शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। शोक सभा में चंद्रप्रकाश खत्री, इमरान अली, राहुल खत्री, पवन जोशी, सुशील खत्री, जनार्दन पंत, नवीन शर्मा आदि मौजूद रहे।

    comedy show banner