Kailas Mansarovar Yatra: सीएम धामी ने पहले दल को दिखाई हरी झंडी, कहा- 'पीएम मोदी के संकल्प से खुला रास्ता'
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कैलास मानसरोवर यात्रा को आत्मिक और आध्यात्मिक जागरण का मार्ग बताया। टनकपुर में पहले दल के यात्रियों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दृढ़ संकल्प से शिव से साक्षात्कार की राह खुली है। भारत ने सीमांत तक सड़क पहुंचाने का काम किया है जिससे यात्रा सुगम हुई है। उत्तराखंड सरकार यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

जासं, टनकपुर (चंपावत)। सीएम पुष्कर धामी ने कैलास मानसरोवर यात्रा को धार्मिक अनुष्ठान के साथ आत्मिक व आध्यात्मिक जागरण का मार्ग बताया है। टनकपुर में पहले दल के यात्रियों से संवाद करते धामी ने कहा मानसरोवर यात्रा करने का सौभाग्य से अवसर मिलता है। कैलास पर्वत समूचे ब्रह्मांड में ऊर्जा का संचार करता है। वहां जाने वाले यात्री समर्पण की अनुभूति लेकर जाता है।
शनिवार सुबह कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) के टनकपुर पर्यटक आवास गृह में सीएम धामी ने कहा उत्तराखंड के कण-कण में शिव हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व व दृढ़ संकल्प से भौगोलिक सीमाओं को लांघते हुए शिव से साक्षात्कार की राह खुली है। भारत ने सीमांत तक सड़क पहुंचाने का काम किया है। इससे कैलास यात्रा सुगम व यात्रा में लगने वाला समय कम हुआ है।
उत्तराखंड सरकार यात्रा को सुगम, सुरक्षित व सुविधाजनक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रत्येक पड़ाव पर स्वास्थ्य, आवास, भोजन, सुरक्षा व अन्य आवश्यक सुविधाएं सुदृढ़ की गई हैं। यात्रा के दौरान यात्री समूचे कुमाऊं को देखेंगे। यात्रियों को उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर से जुड़े स्मृति चिह्न भेंट किए। बाद में हरी झंडी दिखाकर 45 सदस्यीय दल को पिथौरागढ़ के लिए रवाना किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।