Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: ऑफ‍िस में शराब पीने पर कनिष्ठ सहायक निलंबित, पुलिस ने किया चालान

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 03:44 PM (IST)

    चंपावत में कार्यालय अवधि के दौरान शराब पीने के आरोप में जिला पंचायतराज विभाग के कनिष्ठ सहायक दिनेश चंद्र को निलंबित कर दिया गया है। चिकित्सकीय परीक्षण में शराब पीने की पुष्टि होने पर डीपीआरओ भूपेंद्र आर्य ने उत्तराखंड सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली के तहत यह कार्रवाई की। निलंबन अवधि में दिनेश चंद्र सीडीओ कार्यालय से संबद्ध रहेंगे। पुलिस ने आरोपित का 500 रुपये का चालान भी किया।

    Hero Image
    कार्यालय अवधि में शराब पीने पर कनिष्ठ सहायक निलंबित. Concept

    जासं, चंपावत। कार्यालय अवधि में शराब का सेवन किया मिलने पर जिला पंचायतराज विभाग के कनिष्ठ सहायक को निलंबित कर दिया गया। चिकित्सकीय परीक्षण में कार्मिक के नशे में होने की पुष्टि हुई। निलंबन के दौरान कार्मिक दिनेश चंद्र को सीडीओ कार्यालय से संबद्ध किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित दिनेश चंद्र जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय में कार्यरत है। प्रकरण 10 जुलाई का बताया जा रहा है। प्रकरण की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित को जिला अस्पताल ले जाकर मेडिकल परीक्षण कराया। डा. गौरांग जोशी ने कार्मिक के मद्यपान की पुष्टि की।

    आरोपित का पुलिस एक्ट में 500 रुपये का चालान किया गया। साक्ष्यों को देखते हुए डीपीआरओ भूपेंद्र आर्य ने उत्तराखंड सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली के तहत दिनेश चंद्र को निलंबित कर दिया।

    आर्या ने बताया कि शासकीय कार्यालयों में अनुशासन, मर्यादा एवं कार्य संस्कृति बनाए रखने के लिए कार्रवाई की गई है। कार्यस्थल पर किसी तरह की अनुशासनहीनता स्वीकार नहीं की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner